domain sell karke paise kaise kamaye

domain sell karke paise kaise kamaye- दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के अलग अलग तरीके आ रहे है जिसमे लोग अलग अलग तरीके से अच्छी कमाई कर रहे है इसके अलावा इन कामो में बहुत सारे काम मोबाइल से भी किये जा रहे है और रोजाना पैसे कमाए जा रहे है

और इन्ही तरीको में से एक तरीका है domain sell karke paise कमाना और ये काम कही से भी और मोबाइल से किया जा सकता है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में domain sell karke paise kaise kamaye

domain sell karke paise kaise kamaye

दोस्तों पैसे कमाने के तरीके में से एक तरीका डोमेन सेल कर के पैसे कमाने का तरीका भी आता है डोमेन सेल कर के पैसे कमाने का मतलब आप एक डोमेन को सस्ते में खरीद कर उसे किसी और को महंगे दामो में दे सकते है

और जो भी बिच में कमिसन होगा वो आप की कमाई होगी आज इन्टरनेट पर डोमेन बेचने और खरीदने का बिजनेस काफी तेजी से हो रहा है अगर आप भी डोमेन बेच कर के पैसे कमाने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

लेकिन उससे पहले डोमेन नाम क्या होते है और इससे बेचे कर के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी जान लेते है इसलिए आर्टिकल को निचे तक पढ़े-

Domain क्या होता है


डोमेन एक इंटरनेट पता होता है जिसका उपयोग वेबसाइट या वेब पेज की पहचान के लिए किया जाता है। यह एक यूनिक पता होता है जिसका उपयोग इंटरनेट पर जानकारी या सेवाओं को पहुंचाने के लिए किया जाता है। डोमेन एक वेबसाइट का विशिष्ट पहचानकर्ता होता है

जो उसके पीछे की वेबसाइट सर्वर की जानकारी को पहचानने में मदद करता है। डोमेन नाम एक वेब पते का हिस्सा होता है, जिसमें वेबसाइट का नाम और डोमेन एक्सटेंशन होती है, जैसे कि .com, .org, .net .in .xyz आदि। यह यूजर को अपनी पसंदीदा वेबसाइटों तक पहुंचने में मदद करता है।

और एक नाम से एक ही डोमेन हो सकता है अगर आप ने कोई डोमेन सेलेक्ट कर के खरीद लिया तो उसे कोई भी नहीं खरीद सकता है, जब तक की आप उसे बेचेंगे नहीं, लेकिन ये एक निर्धारित समय के लिए होता है जिसका समय एक साल होता है

और अगर आप डोमेन को अपने pass ही रखना चाहते है तो आप को इस एक साल के अंदर ही फिर से renew करना होता है नहीं तो इसे कोई और भी खरीद सकता है

Domain सेल्लिंग बिज़नेस क्या है

डोमेन सेलिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोग वेबसाइट डोमेन नामों को खरीदने, बेचने, और बिजनेस लाभ कमाने के लिए व्यवसाय करते हैं। इस व्यवसाय में, व्यक्तियों या कंपनियों के पास ऐसे डोमेन नाम होते हैं जो पॉपुलर और मांग में होते हैं

और वे उन डोमेन नामों को बेचकर आमतौर पर पैसे कमाते हैं। डोमेन सेलिंग बिजनेस में, व्यक्तिगत डोमेन नामों को खरीदने और बेचने का प्रक्रिया होता है, जैसे कि एक अच्छा और आकर्षक डोमेन नाम को खरीदना

और उसे रजिस्टर करना, और फिर उसे आगे बेचने का प्रयास करना। यहाँ तक कि व्यक्तिगत डोमेन नामों की मूल्य में वृद्धि हो सकती है, और इससे आप आमतौर पर लाभ कमा सकते हैं। डोमेन सेलिंग बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए, आवश्यक होता है कि आप डोमेन नामों की मांग को समझा जाए

और उन डोमेन नामों को खरीदा जाए जिसका भविष्य में ज्यादा मांग होने की संभावना हो। यह एक जोखिम भरा बिजनेस हो सकता है क्योंकि सफलता प्राप्त करने के लिए सही समय पर सही डोमेन नाम को खरीदने की आवश्यकता होती है।

Domain कहा से ख़रीदे

दोस्तों आज के समय में बहुत सारी कंपनिया डोमेन बेचती है जिसमे से गूगल भी डोमेन बेचता है लेकिन इसके डोमेन काफी महंगे होते है, लेकिन आप दुसरे जगह से सस्ते में डोमेन ले सकते है निचे डोमेन लेने के लिए कुछ बेस्ट प्लेटफार्म है जहा से डोमेन लिया जा सकता है

बेस्ट प्लेटफार्म डोमेन खरीदने के लिए

डोमेन कहा बेचे

देखिये भाई अगर आप डोमेन सेल कर के पैसे कमाना चाहते है तो यह अच्छी बात है लेकिन इसमें आप को कुच्छ बातो का ध्यान देना पड़ेगा, जैसे की आप के पास अच्छे और पोपुलर इसके अलावा आकर्षक डोमेन होना चाहिए

जिसकी जरुरत या पसंद लोगो को हो जिसके लिए आप उन्हें एक्स्ट्रा पैसे ले कर के उनको डोमेन बेच सकते है अगर डोमेन बेचने के कुछ प्लेटफार्म के बारे में बात करे तो निचे कुछ प्लेटफार्म है जहा डोमेन बेचा जा सकता है

बेस्ट प्लेटफार्म डोमेन बेचने के लिए

  • Godaddy (पर एक्शन डोमेन के रूप पर डोमेन बेचे)
  • जरुरत के हिसाब से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के लोगो को डोमेन प्रोवाइड करे
  • Sedo पर डोमेन पार्क करे
  • Namecheap
  • Flippa
  • Afternic.
  • Etc

डोमेन और adsence एक साथ बेचे और ज्यादा कमाई करे

दोस्तों अगर आप डोमेन बेचने के साथ साथ adsence बेचने का बिजनेस कर लेते है तो इसमें और कमाई की जा सकती है इसमें आप को सस्ते दामो में adsence को खरीदना होता है और दुसरो को दाम बढ़ा कर के बेचना होता है

और अगर आप adsence बेच पाते है तो आप बिच में कमिसन भी कमा पाएंगे जिससे adsence resell बिजनेस कहा जाता है लेकिन उससे पहले adsence क्या है ये भी जान लेते है

adsence क्या होता है

जिस तरह आप इन वेबसाइट में विज्ञापन देखते है ये विज्ञापन गूगल adsence के जरिये दिखाए जाते है आसान भाषा में गूगल adsence एक एड्स नेटवर्क है जिसके इस्तेमाल से ब्लॉग वेबसाइट youtube में विज्ञापन (एड्स) दिखाए जाते है

adsence बेच कर के पैसे कैसे कमाए

adsence बेच कर के पैसे कमाने के लिये आप को सस्ते दामो में adsence को खरीदना होगा और उसको महंगे दामो में बेचना होगा, adsence को खरीदने के लिए आप फेसबुक ग्रुप whatsapp ग्रुप, टेलीग्राम चैनल से सस्ते दामो में खरीद और उन्हें अलग अलग सोशल मीडिया पर उचित दामो में बेच भी सकते है और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है

People also ask

क्या मैं डोमेन नाम बेचकर पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ दोअमिन नाम बेच कर के पैसे कमाए जा सकते है लेकिन ये काफी कठिन काम है इसमें आप को आगे आने वाले या पोपुलर नाम का डोमेन ले कर के बेचना होता है जिससे आप पैसे कमा सकते है


क्या मैं डोमेन नाम बेचकर पैसे कमा सकता हूं?

जी बिलकुल डोमेन नाम बेचकर पैसे कमाने का यह एक अच्छा और सुविधाजनक तरीका हो सकता है, लेकिन आपको सही डोमेन नाम का चयन करने और उसकी मांग को समझने की आवश्यकता है। आपका डोमेन नाम यादगार और आकर्षक होना चाहिए, ताकि आप उसे उचित मूल्य पर बेचकर पैसे कमा सकें।

फ्री में डोमेन कैसे लें?

कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स फ्री डोमेन प्रदान करते हैं, जैसे कि WordPress.com, Blogger.com, Wix.com आदि। आप इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और फ्री डोमेन प्राप्त कर सकते हैं। यह डोमेन नाम आपके चयन के अनुसार उपलब्ध होते हैं, लेकिन थोड़ी लम्बी हो सकते हैं।

निष्कर्ष

आप को हमारा यह आर्टिकल जिसमे हमने domain sell karke paise kaise kamaye और adsece बेच कर के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जाना है और यह डोमेन बेच कर के पैसे कमाने का तरीका आप को कैसा लगा, अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे

Leave a Comment