Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तो, आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जी Facebook को नही जानता होगा. दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है। बहुत से लोग Facebook जैसे Social Networking Platform का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है, क्या आपको पता इन्ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो?
मैंने अपने पिछले आर्टिकल में टेलिग्राम से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में बात की है, लेकिन आज मैं फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके (How To Make Money From Facebook In Hindi) के बारे में एक अलग तरीका साझा करने जा रहा हूं।
Click Here
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
सोशल नेटवर्क एक बेहतरीन टूल और आज के समय के तरीके है जो आपको अपने व्यवसाय का विज्ञापन करने और अपनी बात, विचार अन्य लोगों तक पहुचाने में मदद कर सकता है, सोशल मीडिया आपको अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने में मदद करता हैं। हालाँकि, सोशल नेटवर्क के और भी बहुत से फ़ायदे हैं जिनके बारे में उपयोगकर्ता शायद नहीं जानते होंगे। Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं और हम उनमें से कुछ को आपके साथ साझा करना चाहते हैं। फेसबुक पर पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके यहां दिए गए हैं।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यह आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के अधिक लाभदायक तरीकों में से एक भी हो सकता है।
जब आप एक संबद्ध विपणन (Affiliate Marketing) व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपको किसी भी तरह की इन्वेंट्री (सामान) को रखने की जरूरत नहीं होती. इसमे आपको सिर्फ माल को बेचना होता है बकाया आपको माल (Products) यह किसी व्यवसाय का या Seller का होता है जब आप उनके माल को बेचते हो तो आपको उस बिक्रीमे से कुछ प्रमाण मे Commision मिलता है.
Affiliate marketing के लिए आप E-commerce site जैसे Amazon, Flipkart आदि है और एफिलिएट प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए आप FaceBook का इस्तेमाल कर सकते.
Affiliate marketing करने के आपको सबसे इन प्लेटफॉर्म पर आपको Sign Up करना होगा (Amazon Affiliate Sign Up). Affiliate Account बनाने के बाद आपको उन प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा जिसको आप बेचना चाहते हो. Affiliate marketing करने के लिए प्रोडक्ट का चुनाव करने के बाद आपको उस E-commerce Paltform के जरिये एक ‘Affiliate Link’ दी जाती है.
आप उस लिंक को FaceBook पर अपने FB Group, Friends, Stories मे शेअर कर सकते हो जब भी उस लिंक का इस्तेमाल करके User प्रोडक्ट को खरीदेंगे तब आपको उसमे से कुछ Commision मिलेगा और इस तरीके से Facebook का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा पाओगे.
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
2. वीडियो बनाकर के पैसा कमाए
आज के दौर मे सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म है Youtube और हम सभी को पता है कि Youtube अपने Creators को वीडियो बनाने के पैसे भी देता है. जिस तरह Creators Youtube से पैसे कमा रहे है ठीक उसी प्रकार से अब फेसबुक पर भी वीडियो पब्लिश करके पैसे कमाया जा सकता है.
Facebook Watch एक तरह का फेसबुक का ही प्रोडक्ट है जो आपको वीडियो अपलोड करके उससे पैसे कमाने का Option देता है. अब Youtube के तरह ही फेसबुक पर वीडियो को Monetise किया जा सकता है.
Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए
I.फेसबुक वॉच से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक फेसबुक पेज होना चाहिए. जब भी User उस वीडियो को देखेगा तब उसे Ads भी देखने को मिलेगा और उससे ही आप पैसे कमाओगे.
II. आपके Facebook Page पर 10,000+ से ज्यादा Followers होने चाहिए
III. पिछले 60 दिन के अंदर आपके वीडियो पर 60,000 से भी ज्यादा का Watch Time होना चाहिए.
इन सभी Criteria को पुरा करने के बाद आप Facebook से पैसे कमाना शुरु कर सकते हो.
यह भी पढ़े: ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमाए
3. Facebook Apps से पैसे कमाए
Facebook मे मैंने बहुत से बार देखा है चाहे Stories मे हो या Video Feed मे बहुत से Gaming Apps के Ads देखे हैं और बहुत से मैंने Download करके खेला भी है.
इन Gaming App वाले Facebook पर Ads के जरिये अपने Apps का Promotion करते है और जब भी Facebook से Users इनके Apps को Download करता है तब वे अपने Gaming Apps पर Ads दिखाते है और पैसे कमाते है.
अगर थोड़ा समझने में दिक्कत हो तो मै इस उदाहरण से समझना चाहुंगा, समझो आप Apps Developers हो आपको Apps बनाना आता है आप एक Gaming App बनाते हो और अपने Game पर आप लोगो को Ads दिखाते हो और पैसे कमाते हो जिस तरह से किसी Blog, YouTube channel या Website का Owner अपने प्लेटफॉर्म पर Ads लोगों को दिखाता है और कमाता है ठीक उसी तरह.
अब FACEBOOK पर आप अपने Gaming App को Promote करने के लिए Ads चलाते हों जिससे की आपके Gaming App के Users बढ़ सके. जब यह Users आपके Game को Install करके आपमें Game पर Ads देखेंगे तब आप पैसे कमाओगे.
मतलब आप अपने Game से पैसे कमा रहे हो और उस पैसों को फिर से Invest कर रहे Facebook Ads पर ज्यादा से ज्यादा Users आपके Game पर लाने के लिए. और इस तरह से आप Facebook का इस्तेमाल पैसे कमा ने के लिए कर सकते हो.
4. Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
आपके पास पहले से कोई Facebook Page या आपने कोई FB पर ग्रुप बनाया हो तो उसे बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हो. पर सवाल यह आता है की, इतनी मेहनत से बनाया हुआ Page या Group आप क्यु बेचेंगे? अपने Account को बेचने के कई कारण हो सकते है जैसे यदि आपको पैसे की जरूरत आन पडी या आप अपने FB को Manage करने के लिए आपको वक़्त नहीं मिल रहा.
आपका FB अकाउंट यदि बहुत ही पुराना और बहुत ही ज्यादा संख्या मे Members जुडे हुए है तो ऐसे अकाउंट के लिए बड़े-बड़े फेसबुक मार्केटर मोटी रकम देने के लिए तैयार होते है. और अपने Facebook account को Sell करके अच्छे पैसे बना सकते हो.
यह भी पढ़े: Blog बनाकर पैसे कमाए
5. Facebook Group से पैसे कमाए
Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक FB Group होना चाहिए जिसमे कम से कम 10,000 से भी अधिक एक्टिव मेंबर होने चाहिए.
एक्टिव मेम्बर का मतलब जब भी आप Group पर कोई भी Post Upload करे उसपर Members के द्वारा Comment, Like और Share किया जाना चाहिए. अपने Group के मेंबर्स को हमेशा Active रखने के लिए आपको समय-समय पर Post को शेअर करना, अलग Poll डालना, Images, Question पूछना आदि काम आपको करने पड़ेगे.
अपने Facebook Group को Monetise करने के लिए आप इनका उपयोग कर सकते है.
i. Affiliate Marketing
ii. Sponsored Post
iii. Paid Survey
iv. Selling Your Own Products (Books/Courses/etc)
6. PPC Network से पैसे कमाए
PPC का फुल फॉर्म है Pay Per Click. यह एक तरह का Advertising Model है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है. यदि आपने कभी ब्लॉग्गिंग की हो या Google Adsense से वाकिफ हो तो आपको पता चलेगा, जब भी Visitors को आप अपने किसी Platform (Blog, Website) से Ads दिखाते हो और उन Ads पर जब Visitors Click करेंगे तब आपको उसके पैसे मिलेंगे. Viral9 और Revcontent जैसे कई वेबसाइट है जिसके मदद से अपने को Content पर earning कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Student के लिए घर से पैसे कमाने के 15+ तरीके
7. PPV Program Join करें
Page Per View (PPV) इसमें आपको हर Views पर पैसे मिलते है. Vidinterest उन प्लेटफॉर्म मे से है जो आपको हर Views के लिए पे करता है. Vidinterest के videos को Share करना पड़ता है, और उन Videos पर जितनी ज्यादा Views होंगे उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं.
आजकल के समय मे ऐसे कुछ ही इस तरह PPV Program का संचालन करने वाले कंपनियां मौजूद है और फिलहाल में इसमें आपको कंपटीशन बहुत ही कम मिलने वाला है तो इस क्षेत्र में काम करने के आपके काफी सुनहरे अवसर है और साथ ही में हाई पे आउट भी प्राप्त होगा.
8. PPD Program Join करें
PPD का मतलब है Pay Per Download. इसमें आपको हर Download के लिए भुगतान किया जाता है. जब भी आप अपने युजर के लिए किसी भी तरह का Downloading कंटेंट शेअर करते है और उनके द्वारा Download किया जाता है तब उसमे आपको पैसे दिया जाते है.
आप अपने फेसबुक ग्रुप या पेज पर कोई File को शेअर करके Download करवा सकते हो जीतने अधिक लोगों द्वारा उस File को Download किया जायेगा उतने अधिक आप कमाई करोगे.
9. प्रोडक्ट को बेचकर कैसे पैसे कमाए
यदि आपका पहले से बिजनेस है या आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप Online बेच सकते हो तो आपके लिए Facebook एक बेहतर जरिया हो सकता है अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बेचने के लिए.
ऐसे कई तरीके है जिससे आप Facebook पर अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते है जैसे की आपका पहले से Well Established Facebook Page है जिसपर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे Members उपलब्ध है या आपका Group है जिसे कई लोगों को द्वारा Join किया गया हो. या अपने प्रोडक्ट को Direct Customer को Sell करने के लिए आप Facebook Marketplace का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
मान लेते है की आप एक स्टूडेंट है और आपके पास किसी भी तरह के प्रोडक्ट नही है जिसे आप बेच सको तो आप ऐसे मे Reselling के जरिये प्रोडक्ट को चुन सकते है. Re-selling मे आपको पहले से चुनने के लिए बहुत से उत्पाद दिया जाते है. दूसरा तरीका यह हैं की आप Affiliate Marketing के जरिये अपने लिए प्रोडक्ट को चुन सकते है.
यह भी पढ़े: घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
10. Sponsored Post से पैसा कमाए
आपको नाम से पता लग गया की यह Sponsorship से आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते है. Sponsorship मतलब जब कंपनी या बिजनेस अपने प्रोडक्ट को अन्य मार्केटर के जरिये उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाते है उसे Sponsorship कहते है जैसे की Sponsorship के लिए Youtube आज के समय मे बेहतरीन तरीका बन गया है उसी तरह भी Facebook पर Sponsored Post के जरिये पैसा कमाया जा सकता है.
आपको Sponsorship कैसे मिलेगा
i. यदि पहले से आपके Facebook Account पर ज्यादा Followers है तो कंपनीयाँ खुद आपको Contact करेगी.
ii. Internet पर आपको खुद ही ऐसे कंपनीयों को ढूंढना होगा जो Sponsorship के लिए मान्यता देती है.
11. MarketPlace मे प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए
छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए अपना Online बिजनेस शुरू करने के लिए FB MarketPlace को Facebook के द्वारा बनाया गया है. यह हर तरह के व्यवसाय को online ले जाकर उनके प्रोडक्ट को बेचने तथा खरीदने के लिए सबसे आसान तरीका है.
Facebook Marketplace के निम्न उपयोग
- Retail व्यवसायी के लिए अपने सामान बेचने के आसान तरीका तथा गाड़ी या घर किराय पर लगाने के लिए, किसी प्रोग्राम की Inventery लगाने के लिए उपयोगी.
- ज्यादा लोगों को अपने प्रोडक्ट की बिक्री करने के लिए Marketplace पर विज्ञापन किया जा सकता है.
यदि आप पहले से किसी व्यवसाय से जुड़े है और आप आपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाना चाहते है, ज्यादा मात्रा मे बिक्री करना चाहते है तो आपको एक बार Marketplace को आजमकर देखना चाहिए.
अगर आपके पास प्रोडक्ट नही है तो भी बिना किसी निवेश के FB Marketplace से आप पैसे कमा सकते है. आप किसी भी Reselling App से प्रोडक्ट को चुन सकते है जैसे Meesho Reselling App से एक प्रोडक्ट का चयन करे, उसे Marketplace पर लिस्ट करे अब जब भी आपको उस प्रोडक्ट की खरीदने के लिए Order आये तब आप ग्राहक से उनकी Contact Details लेकर उनके पाते पर सामान को पहुँचा सकता है.
Marketplace पर सामान की बिक्री कैसे करे
i. अपने प्रोडक्ट को चुने जिसे आप बेचना चाहते है
ii. अपने प्रोडक्ट की जानकारी दर्ज करे (Price, Condition, Use, Contact Details)
iii. आखिर मे Publish कर दे अपने प्रोडक्ट को. जब किसी ग्राहक को आपके प्रोडक्ट को खरीदना होगा वह आपसे FB Messenger पर मेसेज करके आपसे संपर्क कर सकते है और अधिक जानकारी आपसे प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़े: Online Game खेलकर पैसे कमाए
12. Facebook Ads से पैसा कमाए
Advertising व्यवसाय का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. कोई भी व्यवसाय जब खुद को बढ़ाना चाहता है तब उसे विज्ञापन का सहारा लेना पड़ता है. विज्ञापन करने के बहुत से तरीके है लेकिन इस समय मे इंटरनेट के साथ सोशल मीडिया पर बढ़ते उपयोगकर्ता को देखते हुए अब Ads. सोशल मिडिया पर देखने को मिलते है.
आजकल बडी कंपनीयों के साथ छोटे उद्योग अपने उत्पाद को प्रोमोट करने के लिए Ads का सहारा लेती. फेसबुक पर उपयोगकर्ता 1 अरब से अधिक हैं, यह उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। इसलिए बहुत से कंपनीयाँ Facebook का इस्तेमाल कर रही है.
ऐसे मे कंपनीयों को Ads Run करने के लिए Ad Manager रखना पड़ता जो हर तरह के सोशल मिडिया पर उनके लिए Ads चला सके. आपको Ads Run कराना आता है तो आप इस Job के लिए Apply कर सकते है. इस काम को करने के लिए पहले से Knowledge और Experience होना जरूरी है. सोशल मीडिया पर Ads चलाना सीखने के लिए आप कोई कोर्स ले सकते है.
13. Course Sell करके पैसे कमाए
फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोर्स बेचना एक शानदार तरीका है। यदि आप घर से निष्क्रिय आय अर्जित करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो Course Sell करना आपके लिए अच्छा विकल्प है।
आपको कोर्स बेचना चाहिए या नहीं, इस पर विचार करने से पहले, आपको अपने आप से कुछ प्रश्न पूछने की आवश्यकता है: क्या मैं उस क्षेत्र का विशेषज्ञ हूं जिसे मैं पढ़ाना चाहता हूं? क्या मेरे पास उच्च गुणवत्ता वाला पाठ्यक्रम बनाने के लिए आवश्यक समय, अनुभव और कौशल है? यदि आपने इन सभी प्रश्नों का उत्तर हां में दिया है, तो आपको कोर्स बेचने पर विचार करना चाहिए।
फेसबुक के द्वारा कोर्स बेचने के लिए आप फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हो. जीतने अधिक आपके Fb group पर मेम्बर्स होंगे उतने अधिक आप कमाई करोगे. आप फेसबुक Ads का इस्तेमाल करके भी अपने कोर्स को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचा सकते हो.
FAQs: How To Make Money From Facebook In Hindi
क्या फेसबुक से पैसे कमाना आसान है?
जी नही. फेसबुक से पैसे कमाना आसान नही और ना ही ज्यादा मुश्किल. बस शुरुआत मे आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी.
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k से भी ज्यादा Followers की जरूरत होती है। और साथ में आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए। उसी के बाद आपकी Earning शुरू हो जाती है और जितने ज्यादा View आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
क्या फेसबुक पोस्ट लाइक करने के भी पैसे देता है?
ऐसा बिल्कुल भी नही है. फेसबुक आपको Like करने के पैसे नही देता. यह बस आपके Post पर आनेवाले Views और दिखनेवाले Ads के लिए ही पैसे Pay करता है.
Facebook से कितने पैसे कमाया जा सकता है?
Facebook से पैसे कमाने पर किसी भी तरह की कोई Limitation नही है. यह एक तरह बिजनेस है जिसे करने के लिए आपके पास धैर्य, मेहनत, लगन की जरूरत होती है. अगर पुरे मेहनत के साथ काम करते है तो इसमे कोई दो राय नही है की आप एक सरकारी नौकरी वालों से ज्यादा की कमाई कर सकते हो.
Conclusion: फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
फेसबुक न केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, बल्कि कमाई का भी अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह सच है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय फेसबुक पर बिता रहे हैं। फेसबुक पर इतना समय बिताने के साथ, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि आप पैसे कमाने के लिए फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में, हमने आपको पैसे कमाने के लिए फेसबुक का उपयोग करने के तरीके के बारे में कुछ सुझाव दिया है।
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. (Make Money From FB In Hindi) उदाहरण के लिए, ऐसे ऐप्स हैं जो आपको वीडियो देखने, ऐप्स डाउनलोड करने और यहां तक कि सर्वेक्षण भरने के लिए भुगतान करते हैं। लेकिन यह पोस्ट एक कानूनी तरीके के बारे में है जिससे आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मुझे पता है।
अगर आप मेरी तरह हैं, तो आप हमेशा ऑनलाइन अतिरिक्त पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं। यदि आप ऑनलाइन पैसा नहीं कमा रहे हैं, तो आप बहुत से ऐसे लोगों की तरह हो सकते हैं, जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं यहां आपको बता रहा हूं कि ऑनलाइन अतिरिक्त पैसे कमाने का तरीका है। और यहाँ सबसे अच्छा हिस्सा है: यह एक निष्क्रिय (Passive) आय हो सकती है!
आशा करते है आज के हमारे इस लेख से आज कुछ नया सीखने को मिला होगा. यदि आपको इस पोस्ट से मदद मिलती है तो कृपिया इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेअpर करे और इस लेख आपके कोई सवाल है तो आप हमे Comment मे बता सकते है, जितना हो सके हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे.
धन्यवाद.
Disclaimer
हमने ऑनलाइन कमाई का नजर में रखते हुए आप को कई पैसे कमाने के तरीके बताये हुए है जो की समय समय पर बदलते रहते है और हो सकता है मई उसे अपने आर्टिकल में अपडेट ना कर पाऊ, इसलिए आप किसी व्यक्तिगत फाइनेंसियल या बिज़नेस एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है जिसमे हमारा कोई स्थान नही होगा