गाँव में कौन सा बिजनेस करें 10 अच्छे बिजनेस

अगर आप सोच रहे है की गाँव में कौन सा बिजनेस करें और पिछले पोस्ट में हम ने जाना गाव में पैसे कमाने के तरीके और आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की gaw me coun sa business kare और वो भी कम पैसे में अधिक फ़ायदा कमा सकते है

गाँव में कौन सा बिजनेस करें?

गाव में सुरु करने के बहुत सारे बिजनेस है लेकिन कुछ ऐसे भी बिजनेस है जिससे आप कम पैसे में ही बिजनेस स्टार्ट करके अधिक पैसे कमा सकते है लेकिन उसको आप को सही से करने का तरीका पता होना चाहिए
तो चलिए अब जान लेते है कौन कौन से घरेलू बिजनेस है और हम कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें और अधिक पैसे कमाए तो चलिए अब ऊपर दिए गए बिजनेस के बारे में थोडा थोडा जान लेते है और जान लेते हमें coun sa bijness karna chahiye तो चलिए अब सुरु करते है

पशु पालन बिजनेस करे और पैसे कैसे कमाए

अगर आप गाव में रहते है तो आप पशुपालन भी कर सकते है अगर आप पशु पालन करते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन इसमें अधिक मेहनत भी है और अगर आप एक अच्छा पशु पालन बिजनेस सुरु करते है
तो आप को कई तरीको से फ़ायदा होगा जैसे की अगर आप गाय या भैस के पशु का बिजनेस करते है तो आप को कई तरीको से फ़ायदा होगा जैसे की गाय का ढूध , गाय का जैविक खाद , गाय का घी का उत्पाद करके बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

DJ का बिजनेस करे और पैसे कमाए

अगर आप कम मेहनत में अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आप के लिए DJ का बिजनेस काफी अच्छा हो सकता है और इसमें आप को अधिक पैसे को भी जरुरत नहीं पड़ेगी और आप शादी विवाह और बहुत सारे कार्यक्रम पर अपने DJ को बुक करके पैसे कमा सकते है

मुर्गी फार्म का बिजनेस करे और पैसे कमाए

गाव में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस मुर्गी फार्म बन चूका है और काफी लोग मुर्गी फार्म का बिजनेस स्टार्ट करके पैसे कमा रहे है वैसे तो आप मुर्गी का बिजनेस तभी चालू करे जब आप के आस पास कही मुर्गी फार्म न हो
ताकि आप अपने मुर्गी फार्म के बिजनेस से अधिक पैसे कमा सके लेकिन मुर्गी फार्म के बिजनेस में भी आप को अधिक मेहनत करना पड़ेगा लेकिन आप किसी व्यक्ति को नौकरी पर रख सकते है

सब्जियों का बिजनेस करे और पैसे कमाए

अगर आप गाव में सब्जिया उगाने का बिजनेस करते है तो आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है बाकि गाव के बिजनेस के मुकाबले लेकिन इसमें भी आप को मेहनत करनी पड़ेगी और आप किसी को नौकरी पर भी रख सकते हो
और आप अगर सब्जियों के बिजनेस से डबल पैसे कमाना चाहते है तो आप सब्जियों को बाज़ार में खुद बेचे तो आप सब्जियों से दोगुना लाभ उठा सकते है

मछली पालन का बिजनेस करे और पैसे कमाए

अगर आप के पास गाव में तालाब है तो आप मछली पालन से कम मेहनत में ही अधिक पैसे कमा सकते है वैसे तो आप को मछली पालन में कोई मेहनत करने की जरुरत तो नहीं पड़ती है तो आप मछली पालन के साथ साथ और कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते है और दोनों बिजनेस में अधिक पैसे कमा सकते है

चाय की शॉप खोले

मै अपने ही गाव से लू तो मेरे गाव में ही 2 छोटे चाय और पकौड़ी के दुकान है और वो चाय समोसे पकौड़ी चना बेचकर ही हर दिन हजार रूपए तक की कमाई कर लेते है
वैसे अगर आप पकौड़ी और चाय की दुकान खोल सकते है तो मै तो यही कहूँगा की आप इसे एक बार जरुर आजमाए क्यू की इसमें लागत कम है और मुनाफा अधिक है

जनरल शॉप की दुकान खोले और पैसे कमाए

अगर आप के गाव में आस पास कही भी जनरल शॉप नहीं है तो मै आप को यही सलाह दूंगा की आप एक बार जनरल शॉप की दुकान जरुर खोले लेकिन इसमें आप को थोड़ा खर्च करना पड़ेगा ताकि आप अपने जनरल शॉप के लिए मार्केट से सामान ले के आ सके और अपने शॉप पर बेच सके और गाव में पैसे कमा सके

साईकिल की शॉप खोले

अगर आप के पास एक से दो लाख रूपए है तो आप साईकिल की शॉप भी खोल सकते है और आप अपने शॉप पर कुछ साइकिल लाकर और किसी साइकिल मिस्त्री को अपने दुकान में नौकरी पर रख कर अच्छी कमाई कर सकते है
और आप मार्केट में थोडा कम दाम में साइकिल बेचे ताकि सभी लोग आप के पास ही साइकिल खरीदने या बनवाने आये

अगर बत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आप अगर बत्ती बनाने का बिजनेस करते है तो आप इसको छोटा बिजनेस न समझे अगर बत्ती में आप और आप के पुरे परिवार के लीग खली समय में आप के साथ काम कर सकते है और आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है
वैसे तो अगरबत्ती की बहुत मांग है लेकिन आप अच्छी अगर बत्ती बना कर सप्लाई करते है तो आप अच्छे थोक विक्रेता बन सकते है और हर महीने 25-30 हजार बहुत आराम से कमा सकते है

आटे चक्की का बिजनेस करे और पैसे कमाए

अगर आप आटे की चक्की का बिजनेस करते है तो आप हर दिन 400-600 रूपए तक बहुत ही आराम से कमा सकते है वैसे आप आटे की चक्की का बिजनेस तभी चालू करे जब आप के गाव में एक भी आटे की चक्की की दुकान न हो और आटे के चक्की के मदद से आप गाव में ही अच्छी बिजनेस कर सकते है

घर में कौन सा बिजनेस करें?

मैंने आप को कुछ बिन्जेस के तरीके को बता दिए है आप उन तरीको में जो बिजनेस पसंद आये वो कर सकते है वैसे तो आप आटे की चक्की या सब्जियों का बिजनेस करे क्यू की इसमें बहुत ही ज्यादा फ़ायदा है और आप ये बिजनेस घर बैठे कर सकते है 

कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा फायदा है?

वैसे तो सबसे ज्यादा फ़ायदा आप को तभी होगा जब आप खुद ही सब्जी उगाये और खुद ही सब्जी बाज़ार में बेचे इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है और बाज़ार में सब्जी थोड़ी सस्ती बेचे ताकि आप की सब्जी दुसरे लोगो के मुकाबले जल्दी बिक जाये

कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करे ?

वैसे तो कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के लिए बहुत सरे बिजनेस है लेकिन जितने बिजनेस मैंने बताये है अगर आप उनमे से जनान चाहते है तो मै आप को बता दू की आप सब्जियों के बिजनेस को कम पैसे में चालू करके ज्यादा कमाई कर सकते है
यह भी पढ़ें

Leave a Comment