घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम-अनपढ़ महिलाओं के लिए काम

घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम, अनपढ़ महिलाओं के लिए काम

अगर आप ही महिलाएं और महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के तरीके ढूंढ रही है तू इस पोस्ट में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हमने आपको घर बैठे महिलाओं के लिए रोजगार के तरीके बताए हुए हैं यहां पर आपको बहुत सारे घर बैठे रोजगार के तरीके मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल महिलाएं करके पैसे कमा सकते हैं

और रोजगार तो हर किसी को पसंद है महिलाएं भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती है और अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहती है तो चलिए जान लेते हैं कि महिलाएं कौन कौन से बिजनेस को शुरू कर सकती है और घर बैठे कौन कौन से रोजगार किए जा सकते हैं?

घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

यहाँ पर कुछ गाँव के महिलाओ के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके की लिस्ट प्रदान की गयी है आप भी इन काम में से कोई एक काम का चुनाव कर के इसे शुरू कर सकते है

  • सिलाई का काम करे
  • किराना स्टोर खोले
  • फलो की दुकान करे
  • टिफिन सर्विस बिजनेस करे
  • पैकिंग का काम करे
  • खाने के चीजो का रेडी लगाये
  • चाय की दुकान करे
  • पापड़ बनाने का बिजनेस करे
  • youtube पर कुकिंग वीडियोस बनाये
  • स्वेटर बनाने का काम करे

सिलाई कर कड़ाई का काम

महिलाओं के लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। यदि आप घर पर खाली बैठे हैं और आप पैसा कमाना चाहती हैं तो आप सिलाई और कढ़ाई का काम शुरू कर सकती हैं। इससे आप अच्छी कमाई कर सकती हैं ।

क्योंकि इस समय सिलाई बहुत ही महंगी हो चुकी है और यदि आपको सिलाई और कढ़ाई का काम करने आता है तो आप यह बिजनेस करके बहुत ही अच्छा है धन कमा सकती हैं।

इसके अलावा इस काम में किसी भी प्रकार का निवेस नहीं करना पड़ेगा आप किसी भी सिलाई सेण्टर पर जा कर के काम कर सकती है और पैसे कमा सकती है|

चूड़ियो का बिजनेस करे

चूड़ियों का बिजनेस करना या महिलाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है कि वह घर बैठे अपने चौराहे या मोहल्ले में दुकान खोल के चूड़ियां बेचे। इस बिजनेस में बहुत ही अच्छा इनकम होता है। या बिजनेस आप कम से कम पैसा लगा कर के शुरू कर सकती हैं। और अपने भविष्य के लिए अच्छा रुपए बचा सकती हैं।

इस बिजनेस में आप के लगाये गए पैसे से आप दुगुने से ज्यादा पैसे कमा सकती है यह घर बैठे गरीब महिलाओ या अनपढ़ महिलाओ के लिए अच्छा काम रहेगा और इस काम को अपने घर से भी किया जा सकता है|

Youtube पर विडियो बनाये

फ्री में पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह घर बैठे महिलाओं के लिए काफी उपयोगी है अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं तो आप ही से अच्छी कमाई कर सकते हैं

महिला है तो आप कुकिंग मेकअप या तो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं जो कि लोगों को पसंद आता है तो आप उसे अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह घर बैठे महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके में से एक अच्छा पैसा कमाने का तरीका है

और आज के समय में सभी के pass एक अच्छा स्मार्ट फोन रहता ही है जिससे आप आसानी से विडियो बना सकते है और youtube से youtube पार विडियो अपलोड करना सिख भी सकती है यह भी महिलाओ के लिए अच्छा बिजनेस रहेगा क्यू की आज कल बहुत सारी महिलाये youtube से हर महीने लाखो रूपए कमा रही है

टिफिन सर्विस सेंटर

महिलाएं खाना तो बचपन से ही बनाते हैं तो टिफिन सर्विस का बिजनेस करना उनके लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका होता है कि वह जल्दी से जल्दी अपने पैर पर खड़ा हो सके। टिफिन सर्विस में बस आपको खाना बनाकर और टिफिन में पैक करके रूम टू रूम या फिर घर-घर पहुंचाना है।

इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को समय नहीं मिलता खाना बनाने का तो लोग अपने ऑफिस के लिए या पढने वाले बच्चे के लिए आप टिफिन प्रोवाइड करने का काम शुरू कर सकते है, और आप उनके कालेज या ऑफिस में टिफिन सर्विस कर के पैसे कमा सकती है

कपडे प्रेस करने का बिजनेस

अगर आप घर बैठे रोजगार का की तलाश कर रहे है तो आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप अपने घर से कपडे प्रेस करने का बिजनेस भी शुरू कर सकते है, इस बिजनेस को काफी कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है

यह बिजनेस उन महिलाओ के लिए सही रहेगा जो सहर से pass में रहती है ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा कपडे प्रेस करने के लिए मिल सके और आप उनके कपडे प्रेस कर के पैसे कमा पाए, इस बिजनेस को आप पाने घर से भी कर सकते है

अगर आप कपडे प्रेस करने का बिजनेस ह्सुरु करते है तो आप को बस एक आयरन (प्रेस) खरीदने होंगे जो की आप को 1500-2000 रूपए में काफी अच्छे ब्रांड के मिल जायेगे जिसके बाद आप घर बैठे पैसे कमाने की ओर आगे बढ़ सकते है

हाउस क्लीनर का काम करे

महिलाओं के लिए हाउस क्लीनर का काम एक बहुत ही सुनहरा मौका है कि वह अपने पैर पर खड़ी हो सके। हाउस क्लीनर के काम में आपको दूसरे के घर जाकर उनका घर साफ करना होता है।

यदि आप उनका घर अच्छे से साफ करते हैं तो आपको ज्यादा पैसा मिलता है इसमें आपको एक भी रुपए की लागत नहीं लगानी पड़ती है और बिना ही ₹1 लगाए आप बहुत ही अच्छा रुपए कमा सकते हैं और अपना भविष्य और परिवार को भविष्य संवार सकते हैं।

अगर आप गाँव से दूर सहर में रहते है तो इसका लाभ आप को ज्यादा मिलेगा क्यू की सहर में हाउस क्लीनर की बहुत ही ज्यादा मांग होती है और उनको माशिक बेतन पर रख लिया जाता है|

रसोएये का काम करे

बड़े-बड़े शहरों में खाना बनाने का बिजनेस बहुत ही प्रचलन पर है। आपको अच्छा खाना बनाने आता है तो आप दूसरे के घर जाकर खाना बनाने का बिजनेस कर सकती हैं। जिससे आप बहुत ही अच्छा धन कमा सकती हैं ।

और अपने पैरों पर खड़ा हो सकती हैं इसमें ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं होता है बस आपको अच्छा खाना बनाना आना चाहिए। इसमें एक भी रुपए का लागत नहीं लगाना होता है ।और आप अच्छा धन कमा सकती हैं जिससे आपका भविष्य अच्छा हो सकता है।

और अगर सहर में रहती है तब तो यह बिजनेस आ[प के लिए सबसे सही रहेगा क्यू की सहर में रसोएये की काफी ज्यादा मांग रहती है और बड़े बड़े घरो में लोग इन्हें फुल टाइम जॉब की तरह दे देते है

अचार बनाने का का

आचार बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। जिससे आप बहुत ही अच्छा इनकम कर सकते हैं। इसमें ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं होता है। लोगों को चटपटा खाना बहुत ही अच्छा लगता है।

यदि आप आचार का बिजनेस करती है तो आप तुम ही लागत में बहुत ही अच्छा धन कमा सकती हैं जो भी हजार बहुत ही लोगों को बहुत पसंद होता है। और आप कम लागत में ज्यादा धन कमा सकती है इसे आप अपना भविष्य संभाल सकती हैं।

पापड़ बनाने का काम

पापड़ बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है कि वह अपने पैर पर खड़ी हो सके। पापड़ खाना हमारे भारतीय लोगों को बहुत ही पसंद होता है खाने के साथ उनको पापड़ खाना बहुत ही लोगों को पसंद होता है।

पापड़ बनाने का बिजनेस है बहुत ही कम लागत में कर सकते हैं। यह कम लागत में ज्यादा इनकम देने वाला बिजनेस होता है। पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करके अपना भविष्य बहुत ही अच्छा कर सकते हैं।

सब्जिया और फल फुल की देख भाल करना

बहुत ही लोगों को अपने खेत में सब्जियां और फल फूल लगाते हैं और वह उनकी देखभाल नहीं कर पाते हैं ।जिससे पशु उनके सब्जियां और फल फूल को खा के उन को नष्ट कर देते हैं ।यदि आप सब्जियां और फल फूल की देखभाल करते हैं।

तो वह आदमी जिसने सब्जियां और फल फूल लगाई है वह आपको अच्छी खासी इनकम देता है। जिससे आप अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं और प्रभावी से संभाल सकते हैं।

रुई से बत्ती बनाने का काम

रुई से बत्ती बनाने क्या बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है कि वह अपना भविष्य संवार सकें। रोई आपको गांधी आश्रम पर आमतौर पर मिल जाती है और आप वहां से ले आकर अपने घर चरखी से उनकी बत्ती बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं

गांधी आश्रम में रोज की कीमत बहुत ही कम होती है। और मार्केट में आप बत्ती बनाकर अपने मन अनुसार दाम लगाकर अच्छा खासा धन कमा सकती हैं। जिससे आपका और आपके परिवार का भविष्य समझ सकता है।

स्वेटर बनाने का काम

स्वेटर बनाने का काम महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका होता है कि वह अपने भविष्य को अच्छा कर सके और अपने पैरों पर खड़ा हो सके। स्वेटर बनाने के लिए आपको बाजार से ऊनी धागा लेकर और स्वेटर बुनने का काम करना है।

और आप अपना स्वेटर बुनने के अपने मार्केट में उसे बेच सकते हैं जिससे कि आप कम लागत में अच्छा धन कमा सकती हैं। और अपने परिवार और अपना भविष्य अच्छा कर सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए होता है। जिसमें आपको यदि ब्यूटी पार्लर का काम आता है तो आप अपने मोहल्ले या फिर अपने मार्केट में ब्यूटी पार्लर खोल के अपने मोहल्ले या फिर अपने गांव की लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स करा सकती है।

ब्यूटी पार्लर में आप मेकअप करा सकती हैं सिलाई कढ़ाई करा सकती है। और आपने सीखा के पैसे कमा सकती हैं जिससे आप कम लागत में अच्छा बिजनेस कर सकती हैं और अपने भविष्य को अच्छा कर सकती हैं।

Disclamer

हमने ऑनलाइन कमाई का नजर में रखते हुए आप को कई पैसे कमाने के तरीके बताये हुए है जो की समय समय पर बदलते रहते है और हो सकता है मई उसे अपने आर्टिकल में अपडेट ना कर पाऊ, इसलिए आप किसी व्यक्तिगत फाइनेंसियल या बिज़नेस एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है जिसमे हमारा कोई स्थान नही होगा

47 thoughts on “घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम-अनपढ़ महिलाओं के लिए काम”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    प्रतिक्रिया
  2. धन्यवाद ईश्वर आपकी वजह से मुझे ऑनलाइन घर बैठे लिखने का काम मिल गया है जिससे मैं अपने फ्री टाइम में कुछ ना कुछ पैसे कमा लेती हूं और अपने दोस्तों को भी इस काम पर रख दी हूं और वह लोग भी इससे कमाई कर रहे हैं

    प्रतिक्रिया
  3. Hello sir aapki vajah se Maine apna khud ka business shuru kar liya hai aur use Amazon per bech bhi rahi hun jisse mujhe roj ki acchi kamai bhi ho rahi hai dhanyvad sar aur main is business se apni Puri Parivar ke sath jud karke kam kar rahi hun dhanyvad sar aap mere liye Bhagwan Ho is kam mein bahut kamai bhi ho rahi hai aur bahut kam mehnat bhi hai

    प्रतिक्रिया
  4. मुझे सिलाई कढ़ाई काम सीखना है औऱ करना भी है कृपया बताये कहाँ से सीख सकती हूँ औऱ कहा से औऱ कैसे कर सकती हूँ.
    धन्यवाद.

    प्रतिक्रिया
    • आप सिलाई कढाई काम सीखना चाहती है यह जान कर के अच्छा लगा लेकिन इसको सिखने के लिए आप अपने अस pass के सिलाई कढाई का काम होने वाले जगह पर यह काम सिख सकते है और उसके बाद आप सिलाई कढाई का ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर भी अपना काम शुरू कर सकते है

      प्रतिक्रिया
    • मैम हम आप लोगो को घर बैठे पार्ट टाइम job कर के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताते है अगर आप को पार्ट टाइम job लेना है तो आप अपने स्किल को बढ़ा कर के किसी भी कंपनी में उनके साथ जुड़ कर के पार्ट टाइम काम कर सकते है

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment