वर्तमान में लोग किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कम ही लागत लगाना चाहते हैं और सोचते हैं कि कम ही लागत में हमारा बिजनेस अच्छा खासा चलें। इसके लिए लोग अन्य जगहों पर कई बार सर्च भी करते हैं और कई बार अन्य लोगों से पूछते भी हैं कि कौन सा बिजनेस करें। ताहा ऐसे ही हम लोग आपको बताने वाले हैं कि घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें और अच्छा खासा पैसा कमाए।
किराने की दुकानु।
भारत में किराने की दुकान लाभ मार्जिन वाला सौदा रहा है। यहां लगभग हर गली हर मोहल्ले हर सोसाइटी में एक से दो किराने की दुकान देखने को मिल जाएगी। जनसंख्या बढ़ने के कारण दैनिक उपयोग की चीजों की मांग बढ़ती ही जा रही है। और इन जरूरतों को पूरी करती है किराना स्टोर।
एक तरह से हम यह भी कह सकते हैं कि बिना किराने की दुकान के कोई भी सोसाइटी कोई भी कॉलोनियों की कल्पना करना भी असंभव है। लोग कहीं भी जाते हैं तो सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि नजदीक में किराना स्टोर कहां पर है।
यदि आप किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो किराना स्टोर खोलने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। इसी कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से खोल सकता है। बस आपको हिसाब किताब करने आना चाहिए। इस व्यवसाय में दुकानदार को थोक मूल्य से वस्तु को खरीदना होता है और खुद रे मूल्य में अपने ग्राहकों को बेचना होता है। इसके साथ आपको अपने ग्राहकों से बहुत ही अच्छा व प्रेम व्यवहार बनाए रखना चाहिए।
किराने की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले किसी रूम की आवश्यकता होती है। जो कि किसी चौराहे तिराहे मार्केट या फिर जहां पर भीड़ भाड़ इकट्ठा हो वहां होने चाहिए। और आपके पास एक समान का भंडार भी होना आवश्यक है। सबसे पहले आप रूम ले लेते हैं तो आप फर्नीचर का काम जैसे काउंटर और रैंक यह सब बनवाते हैं जिसमें आप सामान को सुरक्षित रख सके। और ग्राहक के आने पर आप उसको आसानी से ढूंढ के दे दे सकें।
किराने की दुकान खोल तो सभी लेते हैं पर चलता बहुत ही कम लोगों का है। यदि आपको अपनी दुकान अच्छी खासी चलानी है तो कुछ बातों का अवश्य अच्छी तरह से ध्यान रखें ।
वैसे मैंने घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर के बारे में एक लेख लिखा हुआ है अगर आप उस लेख को पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर
- आप में व्यवहार की विनम्रता हो।
- आपका किराना स्टोर घर पर हो या फिर आप किराए पर लेकर भी खोलें।
- किराना स्टोर खोलने के लिए आपको जगह की भी आवश्यकता होती है। आता जब भी आप अप किराना स्टोर खोलें तो उसकी जगह 300 स्क्वायर फीट से 1100 स्क्वायर फीट तक होनी चाहिए।
- आपके किराने दुकान की डिजाइन और सजावट भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है तथा आप किराना स्टोर बनवाते समय इन सब चीजों का भी ध्यान रखें।
अचार पापड़ का बिजनेस
अगर बत्ती बिजनेस करे
मोमबत्ती का बिजनेस
फुलकी बनाने का बिजनेस
मोमो बनाने के बिजनेस
नमकीन बनाने का बिजनेस
मसाले का बिजनेस करे
चाइनीज आइटम का व्यापार करे
मिठाई बनाने का बिजनेस करे
People also ask
50000 में कौन सा बिजनेस करें
50000 में कौन सा बिजनेस करें इसके लिए आप प्रोडक्ट की रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप टीवी फ्रिज रिपेयर या बाइक रिपेयर या कार रिपेयर जैसे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आप इन पैसों के टूल खरीद सकते हैं।
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
किराना स्टोर वाला बिजनेस सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है क्योंकि इसमें बिकने वाले प्रोडक्ट की जरूरत हर किसी को रोज होती है जिसे यह बिजनेस सबसे अच्छा माना जाता है
सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?
सबसे सरल बिजनेस किराने का बिजनेस है यह बिजनेस काफी आरामदायक बिजनेस है इसमें आपको काफी ज्यादा फायदा भी होता है
नया कारोबार कैसे शुरू करें?
नया कारोबार शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने कारोबार के लिए कोई अच्छा बिजनेस आइडिया की खोज करे और वहां पर इन्वेस्ट करके उस बिजनेस की शुरुआत करें
लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करें
लॉकडाउन के समय में आप पापड़ बनाने का बिजनेस अचार बनाने का बिजनेस नमकीन बनाने का बिजनेस चूड़ी बनाने का बिजनेस बिंदी बनाने का बिजनेस यह सब काम कर सकते हैं
10000 में कौन सा बिजनेस करें?
₹10000 में आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जहां पर आप अलग-अलग फास्ट फूड और ठेला लगाने का काम शुरू कर सकते हैं जहां पर आप रोज हजार रुपए से पंद्रह सौ कमा सकते हैं
कौन से धंधे में ज्यादा फायदा है?
धंधा कोई भी हो एक अच्छी जगह और उसकी जरूरत के सामानों को वहां उपस्थिति और उसकी खपत के हिसाब से किसी बिजनेस को अच्छा माना जा सकता है किराने की दुकान को सबसे अच्छा बिजनेस माना जा सकता है