Mobile Repairing Ka Business kaise kare? 2023 में

क्या आप कम पैसे में एक अपना खुद का बिसनेस करना चाहते है तो आप के लिए Mobile Repairing Ka Business है यह बिजनेस आप बहोत ही कम पैसे में स्टार्ट कर लेते है तो चलिए अब Mobile Repairing Ka Business kaise kare जान लेते है

Mobile Repairing Ka Business kaise kare

Mobile Repairing Ka बिजनेस स्टार्ट करना बहुत ही आसान है और आप Mobile Repairing Ka शॉप खोलने के लिए 30-50 हजार रूपए हि लगते है और इंडिया जैसे देश में मोबाइल की माग बढती ही जा रही है

और इंडिया में लोग अपने फ़ोन के साथ घंटो तक लगे रहते है तो फ़ोन का ख़राब होना जाहिर सी बात है और मोबाइल को ख़राब हो जाने के बाद कोई भी जल्दी मोबाइल नहीं खरीदता है और लोग अपने ख़राब हुए फ़ोन को रिपेयर करने के लिए शॉप पर ले कर जाते है |

और ख़राब फ़ोन को ही कई कई बार रिपेयर करवा के चलाते रहते है और एक साधारण व्यक्ति की इतनी महीने की कमाई भी नहीं होती है की वो एक बार फ़ोन की ख़राब हो जाने के बाद रिपेयर न करवा के दूसरा नया मोबाइल ले ले

और आप को यह भी पता होगा की जितने ही ज्यादा मोबाइल आयेगे उतने ही मोबाइल ख़राब भी होने तो मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस करना काफी मजेदार हो सकता है तो चलिए अब मोबाइल रिपेयरिंग के लिए क्या क्या होना चाहिए जान लेते है
paise kaise kamaye
घर बैठे रोजगार के तरीके
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
₹ 1000 रोज कैसे कमाए
फ्री में पैसे कैसे कमाए
रोज पैसे कैसे कमाए

Mobile Reparing Course Kaise Kare

अगर आप अपना खुद का एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग का बजनेस करना चाहते है तो आप को मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स भी करना पड़ेगा और mobile reparing ka business kaise kare इसके लिए आप को बहोत सारे सेण्टर मिल जायेगे लेकिन आप किसी ऐसे सेण्टर का चुनाब करे

जिसमे आप को कम समय में और कम पैसे में साथ ही अच्छी जानकारी के साथ सिखाया जाता हो आप मोबाइल रिपेयरिंग सेण्टर में ज्वाइन होने से पहले उस सेण्टर का रिव्यु भी चेक कर ले ताकि आप को एक अच्छा सेण्टर भी मिल सके और आप जाने सके की mobile 

mobile reparing ka business kaise kare इसके लिए कुछ जरुरी बाते 

mobile reparing ka business kaise kare इसके लिए आप को कुछ सही चीजो का चुनाव करना पड़ेगा तभी आप एक अच्छा बिजनेस सुरु का सकते है और सही चुनाब क्या क्या है आप निचे देख सकते है

अपने दुकान के लिए सही जगह का चुनाव करना

जब तक आप का दुकान एक सही जगह पर नहीं आयेगे तब तक आप को अच्छे कस्टमर नहीं आयेगे तो आप को अपने शॉप के लिए एक अच्छे जगह का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है और ऐसे जगह का चुनाव करे जहा बहोत ही भीड़ वाला इलाका हो ताकि आप के पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आ सके

Quick service दे

एक अच्छी दुकान तभी आप बना सटे हो जब आप लोगो को जल्दी से जल्दी उनका फ़ोन बना के दे सके क्यू की फ़ोन आज कल बहुत ही जरुरी बन गया है और आप जितने जल्दी मोबाइल को रिपेयर करके देगे आप की दुकान में उतने ही ज्यादा कस्टमर आयेगे

mobile से सभी Parts दुकान में रखे

जब आप मोबाइल के सभी पार्ट्स अपने शॉप में रखते है तो आप लोगो को जल्दी से जल्दी सर्विस दे पायेगे या तो आप किसी मोबाइल पार्ट्स के होल सेलर से सम्पर्क बना ले ताकि वह आप को कम दाम में मोबाइल के पार्ट्स प्रोवाइड कर सके और जब आप के पास जरुरी पार्ट्स रहेगे तो आप लोगो को quick सर्विस दे पायेगे

अपने शॉप पर मोबाइल एक्सपर्ट को जॉब पर रखे

जब तक आप पाने शॉप में किसी एक्सपर्ट के नहीं रखोगे तो आप की दुकान सही से नहीं चलेगी इसलिए आप अपने दुकान पर मोबाइल एक्सपर्ट को जरुर रखे और एक मोबाइल एक्सपर्ट रखने के दो फायदे होगे

आप लोगो को quick सर्विस दे पायेगे और जब आप दुकान में अकेले रहेगे तो आप को अच्छा नहीं लगेगा

तो जब एक साथ में पार्टनर रहेगा तो आप को अच्छा लगेगा और यह आप के दुकान के लिए बहोत ही अच्छा साबीत होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आप के शॉप तक पहुचेगे

अपने शॉप के मार्केटिंग करे

जब तक आप अपने शॉप के बारे में लगो को बतायेगे नहीं तो आप के शॉप तक बहुत ही कम लोग पहुचेगे इसलिए आप अपने शॉप की आस पास में परचार करे ताकि आप से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुड़ सके और आप एक मोबाइल reparing का अच्छा बिजनेस चला पाए

अब तो आप जान चुके होगे की Mobile Repairing Ka Business kaise kare और कुछ स्टेप में आप ने जाना की Mobile Repairing Ka Business kaise kare और एक अच्छा बिजनेस कैसे चलाये अगर आप को यह पोस्ट Mobile Repairing Ka Business kaise kare अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमें फालो भी करे

Leave a Comment