Mobile Se Loan Kaise Le | मोबाईल से लोन कैसे ले

Mobile Se Loan Kaise Le: बैक से लोन लेना कोई आसान काम नही है. इसके लिए आपको कई कागजी कार्रवाई से गुजरना होता है. और इसे पूरा करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना होता है. लेकिन आज आपको लोन लेने के लिए इतनी परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा.

बहुत सारे व्यवसाय और संगठन है जो आपको लोन प्राप्त करने मे मदद करते है. और इनमे सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने घर मे आराम से लोन प्राप्त कर सकते है.

आज के समय में आपको लोन लेने के लिए बैक जाने की भी जरूरत नही है. आप अपने मोबाईल से ही लोन ले सकते है. यह सेवाएं आपको बैंक के समान राशि मे बहुत कम परेशानी के साथ लोन प्रदान करेगी.

जीवन मे कई ऐसे परिस्थिति आती है जिसके लिए हमारी जमा पूंजी कम पड जाती है और हमे लोन लेना पडता है जैसे नया व्यवसाय शुरू करने के लिए, शादी समारोह के लिए आदि. बहुत बार तो हमे बैंक वाले लोन देने से साफ इनकार कर देते है.

लोगों की इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए आज इस पोस्ट को लिखा है. इस लेख मे आपको मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है इस बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई है.


Mobile Se Loan Kaise Le

आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको मोबाईल से लोन लेने के लिए App और इनमे लोन के लिए कैसे Apply करना है इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

sr no. Loan AppLoan Amountब्याज दरचुकौती अवधिProcessing FeeRating ⍟
1PaySense₹5,000 – ₹5,00,00016% – 36%24 महीने2.5%4.7
2KreditBee₹1,000 – ₹3,00,0000%-29.95%3 – 24 महीने₹1,250 (2.5%)4.6
3Dhani₹2,000 – ₹2 लाख3.5%-12%3 – 48 महीने2.5% – 5% (GST 18%) 4.6
4Bajaj finserve₹30,000 – ₹25 Lakh12%-34%12 – 84 महीने₹500 – ₹20004.5
5Branch₹750 – ₹50,00024%-36% 6 महीनेRs 10994.5
6mPokket₹500 – ₹30,000 0%-48%4 महीने₹50 – ₹200 + 18% GST4.4
7Prefr₹10,000 – 3 लाख 18% – 36%6 – 36 महीने3% – 5%4.3
8NAVI₹20 Lakh9.9% – 45%3 – 72 महीने₹1,4754.2
9Kissht₹10,000 – ₹1,00,00014% – 28%3 – 24 महीने₹ 7504.2
10Money Tap ₹3,000 – ₹5 लाख12% – 36%3 – 36 महीने2%-3.75%4.1
11Avail Finance₹1000 – ₹4000036%90 -270 दिनों₹0 – ₹15004.0
12Home Credit₹10,000 – ₹2,40,00024.0% – 56.5%6 – 51 महीने₹2993.7
13Creditt₹5,000 – ₹30,000 20%90 – 180 महीने₹350 (Inc. 18% GST)3.8
14MyMoney App₹10,000 – ₹30 लाख11.25%12 से 60 महीने2% – 4%3.4
15MyKredit App₹2,000 – ₹50,00035.04%6 महिने3%3.0

1. PaySense: Personal Loan App

PaySense यह पर्सनल लोन app है जो आपको किफायती interest rates और EMIs पे Rs.5 lakhs तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

PaySense 16% से 36% के बीच वार्षिक ब्याज दर (APR) से Rs.5,000 से Rs.5,00,000 तक लोन ले सकते है.

व्यक्तिगत ऋण के लिए PaySense क्यो चुने

● सस्ती ब्याज दरे
● सस्ती EMIs
● Two-minute मे loan application
● Paperless documentation
● कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए ऋण उपलब्ध है

  • Processing Fee 2.5% है

Paysense Loan उदाहरण

अनिल नाम का व्यक्ति Paysense से 24 महीने के लिए ₹1 लाख लोन लेते है 24% ब्याज के दर से. 2.5% प्रोसेसिंग फी से ₹2,500 charge लगता है.

₹5,391 का हर महीने EMI का भुगतान करता है 24 महीनों तक. अनिल ₹ 29,384 के कुल ब्याज का भुगतान करता है. इसलिए अनिल को ऋण की कुल लागत ₹1,31,884 होगी.

Paysense से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria

● आपको भारत का निवासी होना चाहिए
● आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
● आपको पूरे भारत में Paysense सेवा प्रदान करने वाले 180+ शहरों में से किसी एक में होना चाहिए

Paysense मे Online लोन के लिए Apply कैसे करे

● PaySense online loan app को install करे
● खुद को Register करे और अपनी personal loan eligibility चेक करे
● KYC प्रोसेस पुरी करे
Identity Proof (Aadhar/PAN/Voter ID)
Address Proof (Aadhar/Utility bills/Rental Agreement)
Income Proof (bank statement) और photograph.
● आपका लोन Aprove होते ही अमाउंट को आपके बैंक मे Transfer किया जायेगा

Best Low Investment Business Ideas In Hindi


2. KreditBee: Fast Personal Loan

आप नौकरी करते हो या Self-employed हो KreditBee App से आप Online Loan प्राप्त कर सकते है.

KreditBee Loan App Characteristics

● KreditBee से ₹1,000 से ₹3,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है
● KreditBee सालाना 0% to 29.95% ब्याज दर offer करता है
● चुकौती समय – 3 to 24 months
● APR range – 0 to 70%
● यह आपको जल्द online loans पाने के लिए मददगार है
● आसान Application प्रक्रिया
● त्वरित व्यक्तिगत लोन स्वीकृति

KreditBee personal loan app की विशेषताए

✅ जल्दी लोन अप्रोवल – KreditBee से आप कुछ ही मिनिटो मे लोन प्राप्त कर सकते है.
✅ चुकौती विकल्प – 3 से 24 महीनों मे आप अपने लोन को चुका सकते हो.
✅ Paperless – KreditBee पूरी तरह से Online App है इसमे आपको किसी भी Paper की जरूरत नही होती. आप अपने Documents को Online ही Submit कर सकते है.
✅ Full Transparency – KreditBee मे आपको कसी भी तरह के Hidden Cost नही देने होते.

Personal Loan (Example)

● श्याम KreditBee से 12 महीने के लिए ₹50,000 का Loan लेते है. श्याम सालाना 20% ब्याज देना होता है ₹50,000 पर
● श्याम को Processing Fee लगी ₹1,250 (2.5%)
● श्याम नया ग्राहक होने से उसे Onboarding Fee देनी पडी: ₹200
● GST on Onboarding and Processing Fee: ₹261
● Total Interest: ₹5,580
● EMI: ₹4,632
● APR: 26.92%
● सब Fees लगाने के बाद श्याम को जो Amount मिला वह था: ₹48,289
● आखिर मे श्याम की जो Amount का भुगतान करना होगा वह है: ₹55,580

KreditBee से लोन लेने के लिए Eligibility criteria

▪ आप India के रहने वाले होने चाहिए
▪ आपकी उमर 21 से ज्यादा होनी चाहिए
▪ आपकी स्थिर मासिक आय होनी चाहिए

KreditBee ऋण प्राप्त करने के लिए

  1. KreditBee loan app Install करे
  2. Mobile number से App पर Sign up करे
  3. PAN number Upload करे और अपनी eligibility चेक करे
  4. KYC के लिए documents Upload करे
  5. अपनी ऋण राशि और अवधि चुनें
  6. अपने बैंक का विवरण प्रदान करें
  7. अपने बैंक खाते में धन को transfer कर सकते है

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके


3. Dhani Loan से लोन कैसे ले

Loan Amount ₹2,000 से ₹2 लाख तक
चुकौती अवधि 3 महीने से लेकर 48 महीने
वार्षिक व्याज दर 3.5% to 12%
Transaction Fees 0
Processing Fees 2.5% to 5% (GST 18% applies)

Dhani Loan App भारत मे सबसे आसान और जल्दी Personal Loan पाने का एक प्लेटफॉर्म है. जिन लोगों को छोटे लोन अमाउंट और जल्दी लोन चाहिए उनके लिए Dhani loan app एक बेहतर app है Dhani loan app मे loan प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति apply कर सकता है और ₹1,00,000 लाख तक का लाभ उठा सकता है.

Dhani loan app पर आपको जल्दी लोन approval और instant credit line मिलती है, इसे लिए आपको कोई भी CIBIL score की आवश्यकता नही होती.

Dhani loan app मे ₹2,000 से ₹2 लाख तक और 3 महीने से लेकर 48 महीने के Loan Period मे आप जल्दी और आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है. इसमे व्याजदर 0.5% से 1% प्रति महिना शुरू होता है. Dhani loan app मे आपको किसी भी तरह के Transaction Fees नही लगती लेकिन इसकी Processing Fees ₹149/- से ₹299/- तक pay करनी पड सकती है.

Dhani App से बहुत ही डॉक्यूमेंट के साथ 20 min से भी कम समय मे लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त कर सकते है. अगर किसी कारणवश Loan चुकाने के लिए समय हो जाता है तो late fees के तौर पे 0.1%

Dhani Instant Personal Loan Characteristics:

  • ऋण राशि ₹1,000 से ₹2,00,000 तक
  • चुकौती अवधि 3 माह से 48 माह तक
  • ब्याज दर 3.5% से 12% प्रति वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस 2.5% से 5% तक होती है (GST 18% लागू होता है)
  • आपसे देर से भुगतान के लिए 0.1% दैनिक विलंब शुल्क लिया जा सकता है (मूल राशि के 18% तक सीमित)
  • आपके ऋणों पर कोई अन्य hidden fees लागू नहीं है

धानी इंस्टेंट पर्सनल लोन क्या प्रदान कर सकता है?

  • Salaried और Self-employed इन मे से कोई पर्सन RS. 2,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकता.
  • Dhani App की मदद से कभी भी और कहीं भी भारत में तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है

ऋण पाने के लिए आवश्यकताएं:

  • भारतीय निवासी होना जरूरी
  • बैंक खाता होना जरूरी है
  • उमर 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
  • वैध दस्तावेज होना आवश्यक
  • मासिक आय का एक स्रोत होना चाहिए

Dhani loan का उदाहरण

  • मान लेते है कि आपने 12% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 61 दिनों के लिए ₹5000 Credit loan लेते है.
  • Interest of loan = ₹5,000 x 12% /365 x 60 = ₹100
  • Processing fee of loan = ₹5,000 x 3% = ₹125 (Also on which GST apply of ₹27)
  • ऋण की कुल लागत = ₹225
  • कुल ऋण राशि का भुगतान क्रेडिट होगा ₹4,848 (₹5,000 – ₹152)
  • चुकाने के लिए कुल ऋण राशि होगी ₹5,100 (₹5,000 + ₹100)
  • मासिक चुकौती ₹2,550

Dhani App से लोन क्यों ले

  • Loan प्राप्त करने के लिए आसान प्रक्रिया
  • Bank Credit Card और CIBIL Score की जरूरत नही
  • 7*24 कही भी और कभी भी लोन प्राप्त कर सकते है
  • Loan Approval होने के ज्यादा चांसेस
  • जल्दी और आसान व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है

Dhani App Se Paise Kaise Kamaye रोज 1000 कमाने का मौका


4. Bajaj finserve से लोन कैसे ले

Bajaj finserv

Bajaj finserve से आप 25 लाख तक का instant loan ले सकते है. आप professionals हो या self-employed काफी कम interest rates और कुछ ही documentation के साथ आप instant personal loan प्राप्त कर सकते है.

Bajaj Finserve Personal Loan Charecteristics

  • ₹30,000 से ₹25 Lakh तक का Loan पा सकते है
  • Loan चुकौती अवधि 12 से 84 महीने की होती है
  • ब्याज दर सालाना 12% से 34% के बीच
  • Processing Fees: ₹500 to ₹2000

Bajaj Finserve Loan (Example)

  • Loan Amount: ₹1,00,000/-
  • 24% सालाना ब्याज दर
  • Processing fee: ₹1000
  • Interest ₹13,472
  • लोन चुकौती अमाउंट होगी: ₹1,14,572.

*Interest rate और processing fees यह आपके द्वारा लिए गए लोन पर आधारित होती है. यह कभी कम हो सकती है या यह कभी ज्यादा हो सकती है.

Bajaj finserve यह UPI payment app है जिससे आप अपने हॉस्पिटल के बिल्स, स्कूल की फीस, credit card bills आदि आप भर सकते हो. Bajaj Pay Wallet का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के Online Bills को पे करने के लिए कर सकते है. जब आप Bajaj Pay Wallet से बिल्स का भुगतान करते है तो आपको Reward के तौर पे Coin प्राप्त होते जिनका उपयोग बाद मे आप vouchers के तौर पे कर सकते हो या फिर Wallet मे Cash कर सकते हो.

Bajaj finserve को क्यो इस्तेमाल करे

  • आप EMI से Online Shopping कर सकते है
  • Bajaj finserve mobile app का इस्तेमाल करके खुद का EMI Card पा सकते है
  • Bajaj finserve से 50 दिन के 0% interest के साथ Credit Card प्राप्त कर सकते है

facebook से पैसे कमाने के तरीके


5. Branch Personal Loan App

Branch Personal Loan App से आप ₹750 से ₹ 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है. जिसमे आप लोन को चुकाने के लिए 6 महीने की अवधि मिलती है. Branch Personal Loan App मे आपको ब्याज दर 2%-30% तक मिलता है.

Branch Instant loan का उदाहरण:

राजू ने Branch App से Rs 15000 का लोन लिया
लोन चुकाने की अवधि थी: 6 महीने
APR: 92.7%
ब्याज दर है: 3.2%
राजू को ब्याज चुकाना होगा: Rs 2640
Processing Fee: Rs 1099
GST: Rs 197
राजू को हर महीने EMI देनी होगी : Rs 2940
सब fees लगाने के बाद राजू को जो राशि मिली (Amount disbursed): Rs 13704 (15000-1099-197)
आख़िर मे राजू को लोन चुकाना होगा (Total repayment amount): Rs 17940

अगर कोई ग्राहक देर से लोन पेमेंट करते है तो उन्हे late fees charge की जाती है.

Branch Personal Loan App यह पैसे borrow करने, Saving करने के लिए, और अपनी financial health सुधारने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है.

Branch RBI-registered NBFC ‘International financial services Pvt Ltd c के जरिये operate किये जाते है. इसीलिए Branch India का 100% trusted, secure और genuine loan app है.

Branch Personal Loan Fees

  • ₹ 750 से ₹ 50,000 तक लोन प्राप्त कर सकते है
  • ब्याज दर: 24%-36% सालाना
  • Processing fee: 2%

BRANCH Key Features

BRANCH लोन App यह International financial services Pvt. Ltd. के जरिये Operate किया जाता है जो RBI-registered NBFC है

  • लोन लेने पर आपको कोई भी Late Charges नही है
  • BRANCH पूरी तरह से Online Digital Platform है इसमे आपको किसी भी Paperwork की जरूरत नही होती
  • आप 24/7 इस App को Use कर सकते हो

घर बैठे कमाए ₹1000 रोज


6. mPokket: Instant Loan App

mPokket Loan App से आप ₹500 से लेकर ₹30,000 तक लोन प्राप्त कर सकते है. लोन Approve होने के बाद उस Amount को आप अपने Bank मे अथवा Paytm wallet ट्रांसफर कर सकते है.

इससे कोई फरक नही पड़ता की आप Salaried Professional या स्टूडेंट है, आप आसानी से कम EMI और documentation के साथ Cash या Student loan प्राप्त कर सकते है.

mPokket App के Characteristics

  • Loan amount – Rs 500 to Rs 30,000
  • Interest rates – from 0% to 4% per month
  • Tenure – 61 days to 120 days
  • Processing Fees: Rs 50 to Rs 200 + 18% GST

mPokket Key Features

✔ Rs 30,000 तक Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है
✔ Bank/Paytm Account पैसों को प्राप्त कर सकते है
✔ लोन्स चुकौती के लिए 4 Months महीने की अवधि
✔ समय पर चुकौती करने पर Reward मिलेगा
✔ Processing Fees: Rs 50 to Rs 200 + 18% GST
✔ 120 दिनों के चुकौती अवधि के साथ 0% to 4% हर महीने का ब्याज दर

mPokket लोन उदाहरण

दिनेश ने 3 महीने के लिए ₹2000 का लोन लिया है जिसकी सालाना interest rate 24% है. ₹200 Processing Fees और ₹36 GST (Processing Fees की).

दिनेश को 24% सालाना Interest rates पर ₹120 पे करने होगे तो इस हिसाब से दिनेश को आखिर मे Rs 2356 का भुगतान करना होगा.

mPokket से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

✔Students – mPokket कॉलेज के छात्रों के लिए ऋण प्रदान करता है.
✔Salaried Professionals – जिन व्यक्तियों की सैलरी Rs 9,000 से भी ज्यादा है वे mPokket से personal loan प्राप्त कर सकते है.

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • Students के लिए College ID card की जरूरत
  • Salaried Professionals के लिए पिछले 3 months का Bank Statement, Salary Slip/Joining Letter
  • KYC के लिए Aadhaar Card, Driving license, Voter ID card, आदि.

इन App से कमाए लाखों रुपए महिना


7. Prefr: Get instant loan

Prefr Loan App से ₹3,00,000 का लोन सीधे अपने बैंक मे प्राप्त कर सकते है. Prefr पे Self-Employed और Salaried लोगों को 6 to 18 महीने के आसान EMIs पर लोन उपलब्ध करवाता है.

Prefr Loan App Charecteristics

  • ₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक का लोन पा सकते है
  • चुकौती अवधि 6 से 36 महीने
  • ब्याज दर 18% to 36% सालाना
  • Processing Fee: 3% to 5%

Prefr Loan उदाहरण

अगर शेखर नाम का व्यक्ति Prefr से ₹1,00,000/- लाख का लोन लेता है 12 months के लिए 24% ब्याज के हिसाब से.

Processing fee: ₹2,000
Interest: ₹24,000

तो शेखर को अंत मे ₹1,26,000 का भुगतान करना होगा.

Game खेलकर पैसे कमाए


8. NAVI से लोन कैसे ले

  1. Cash Loan

NAVI Loan App से आप ₹20 Lakh तक का लोन 9.9% to 45% interest rate के साथ प्राप्त कर सकते है जिसे आप 3 to 72 महीनों के भीतर कभी भी चुका सकते है.

NAVI Instant Personal Loan के फायदे

  • ₹20 Lakh तक लोन प्राप्त कर सकते है
  • 9.9% – 45% सालाना Interest Rate
  • चुकौती अवधि 3 से 72 महीने
  • 100% डिजिटल प्रोसेस और Paperless
  • आपके बैंक खाते में तत्काल money transfer

Navi Personal Loan का उदाहरण

राजेश ने 22% Interest Rate के साथ 12 महीने के लिए ₹50,000 का लोन लेता है और हर महीने ₹4,680 की EMI भरता है

Total Interest Payable – ₹4,680 x 12 months – ₹50,000 Principal = ₹6,160
Processing Fees (incl. GST) – ₹1,475
Disbursed Amount – ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525
Total Amount Payable – ₹4,680 x 12 months = ₹56,160
Total Cost of the Loan = Interest Amount + Processing Fees = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635

*Note: ये संख्या केवल representation के उद्देश्य के लिए है. अंतिम ब्याज दर और APR ग्राहक के क्रेडिट मूल्यांकन पर निर्भर करेगा

  1. Home Loan

NAVI App से होम लोन पे 8.39% ब्याज दर पे ₹5 Crore का लोन पा सकते है.

NAVI App से Home Loan लेने के फायदे

✅ ₹5 Crore तक Loan Amount
✅ ब्याज दर सालाना 8.39% से शुरू
✅ लोन चुकौती अवधि 30 साल
✅ Zero Processing Fees
✅ 100% paperless application process

NAVI से Loan के लिए Apply कैसे करे

  • Navi app को Download करे
  • अपनी Details दर्ज करे और eligibility चेक करे
  • अपने लोन Amount को Select करे जितना आपको चाहिए और चुकौती अवधि भी दर्ज करे
  • PAN और आधार कार्ड से अपनी KYC पूरी करे
  • अपने Bank account को add करे और Loan Amount सीधे अपने बैंक मे प्राप्त करे

बैंक से पैसे कमाने के तरिके


9. Kissht App से लोन कैसे ले

Kissht app से ₹ 10,000/- to ₹ 1,00,000/- तक का लोन सिर्फ 14% से 28% सालाना ब्याज के तौर पे 3 से 24 महीनों के लिए पा सकते है. इस App के जरीये आप किसी भी दुकान मे QR code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हो.

KISSHT भारत का सबसे तेज क्रेडिट ऐप है जो छोटे व्यापारियों को अपनी दिन-प्रतिदिन की खरेदी करने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए Instant QR आधारित क्रेडिट प्रदान करता है.

छोटे व्यवसाय के मालिक बिजली के बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों को स्कैन और भुगतान कर सकते हैं और किसी भी विक्रेता को भुगतान करने के लिए QR code को स्कैन करके या कभी भी Cash के रूप में क्रेडिट पर धन का उपयोग कर सकते हैं।

Kissht Credit का उदाहरण

अमन ने Kissht App से ₹ 30,000 का Loan लिया
लोन चुकाने की अवधि थी: 12 महीने
जिसपर अमन को Interest Rate देना था: 18% सालाना
Kissht की Processing Fee (incl. 2.5% GST): ₹ 750
अमन ने Total Interest दिया: ₹ 3,005.
Loans पर लगने वाली EMI: ₹ 2,750 प्रति महिना
APR: 22.91%.
अमन के Loan की राशि थी ₹ 30,000 और सब fees लगाकर अमन को आखिर मे मिले (₹30,000 – ₹750) = ₹ 29,250
कुल लोन चुकौती राशि है ₹33,000.
लोन की कुल लागत = Interest Amount + Processing Fees = ₹3005 + ₹750 = ₹3755.

Kissht के जरिये दिये जानेवाले Loan के उदाहरण

  1. एक Salaried व्यक्ति Kissht App से ₹30,000 तक का personal loan 18% ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकता है. इसमे processing fee ₹750 तक लगेगी और लोन चुकौती अवधि होगी 12 महीने. और APR 22.91% का होगा.

उदाहरण, ऋण की राशि (Principal): ₹30,000;
ब्याज दर: 18% सालाना;
लोन चुकौती अवधि: 12 महीने;
देय ब्याज: ₹3,005,
EMI: ₹2,750 हर महीने,
कुल चुकौती राशि: ₹33,000.

  1. Self-employed और छोटे व्यवसाय के लिए Kissht App से 2 साल की अवधि के साथ ₹1,00,000 का लोन प्राप्त कर सकते है.

इसमे दो साल के समय के लिए processing fees 2% देना होता है. आपको 18% ब्याज दर और 27.54% APR charge देने होते है.

Kissht App से लोन कैसे प्राप्त करे
i. Kissht app Ko Play Store या App Store से Install करे
ii. App पर अपने मोबाइल नम्बर से Register करे
iii. अपनी KYC को पुरी और सभी documents को Submit करे
iv. NBFCs के स्वीकृत online loan agreement पर sign करे. आपके Aprove Loan Amount को अपने Bank Account मे हासिल करे.

लोन लेने के लिए Kissht App को क्यो चुने

✔ कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस
✔ 5 minutes मे आपका Online personal loan approved हो जाता है
✔ लोन लेने के लिए credit cardcard की जरुरत नही
✔ 100% Secured app है
✔ RBI के जरिये Registered NBFCs के साथ ही सहायक है.

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए रोज 700


10. Money Tap से लोन कैसे ले

MoneyTap App से 12% Interest rates के साथ ₹5,00,000 तक का Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है.

MoneyTap Instant Personal Loan App Features

● ₹3,000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन आप ले सकते है
● आप MoneyTap से लिए गए जितनी Amount का इस्तेमाल करेंगे उसी पे आपको ब्याज देना होता है
● बिना किसी भी Risk के Instant personal loan प्राप्त कर सकते है
● UPI का इस्तेमाल करके भी आप अपने Credit की चुकौती कर सकते है
● MoneyTap App पुर्ण रूप से digital है जिसमे आपको किसी भी Paper की जरूरत नही होती
● आप अपने हिसाब से EMI amount Set करके बाद मे Pay कर सकते है

MoneyTap ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप अन्य बैंक लोन से कैसे अलग है?

मनीटैप App से जिस Amount को आपने लिया है उसी पर आपको ब्याज देना होता है.

उदाहरण के लिये: Raju ने जनवरी में एक मनीटैप इंस्टेंट पर्सनल लोन (क्रेडिट लाइन) के लिए आवेदन करता है, उसे, ₹5,00,000 की क्रेडिट लाइन मिलती है, लेकिन Raju अगले 5 महीनों के लिए approved क्रेडिट लाइन से कोई पैसा उधार नहीं लेता है.

मई में, Raju अपने घर की जमा राशि का भुगतान करने के लिए अपनी क्रेडिट सीमा से ₹50,000 withdraw करता है. और अब राजू को जो ब्याज देना पडेगा वो सिर्फ ₹50,000 पर ही देना पडेगा. लेकिन अब भी Raju के पास ₹4,50,000 withdraw करने का option है जिसे राजू कभी भी emergency withdraw कर सकता है. जब राजू ₹4,50,000 मे से किसी amount को withdraw करेगा तभी उसे उसपर Interest pay करना होगा वरना तब तक नही.

MoneyTap Loan App Characteristics

  • ₹3,000 से लेकर ₹5 लाख तक लोन ले सकते है
  • आपको 12% से 36% (APR) सालाना ब्याज देना होगा
  • EMI tenures और लोन चुकौती अवधि 3 से 36 महीने तक है
  • इसमे 2% से 3.75% processing fees है
  • Setup fees ₹999/-

MoneyTap Instant Personal Loan App Example

  • 1 साल के लिए महेश ने MoneyTap से ₹1,00,000 personal loan 13% per annum Interest Rate के हिसाब से
  • जिसमे महेश को 2% Processing fee लगी मतलब = ₹2,000 + GST = ₹2,360
  • महेश को setup fee के लिए ₹999+GST देनी लगी = ₹1181/-
  • महेश का Interest होगा = ₹7,181
  • EMI होगा = ₹8,932
  • आखिर मे महेश को Total amount ₹1,10,725/- Pay करने होगे

MoneyTap से लोन लेने के लिए जरूरी Documents

● Identity proof (Driving licence/Voter ID/Passport/Aadhaar/PAN)
● Address proof (Driving licence/Voter ID/Passport/Aadhaar/Utility bills/bank statements)
● पासपोर्ट साइज फोटो/सेलफी

मनीटैप कैसे काम करता है

मनीटैप से 3 आसान स्टेप मे instant personal loan प्राप्त कर सकते है:

● सबसे पहले MoneyTap App मे खुद को लोग इन करे.
● जरूरी Information जैसे उमर, शहर, PAN, आपकी Income दर्ज करे और अपनी पात्रता चेक करे
● KYC प्रक्रिया पूर्ण करे और अपने Documents को Online ही Submit करे
● Approved Loan amount को अपने बैंक खाते में Transfer करे

MoneyTap Personal Loan Application से लोन क्यो ले

● Phone pe loan – किसी तरह की emergency के लिए आप MoneyTap से urgent online personal loan ले सकते है.
● शादी के खर्च को पुरा करने के लिए Wedding loan ले सकते है
● घर के renovation के लिए Home लोन ले सकते है
● Mobile phone खरीदने के लिए लोन ले सकते है loan
● laptop खरीदने के लिए लोन ले सकते है
● Car खरीदने के लिए लोन ले सकते है
● Credit loan for bike or scooter
● बच्चों की शिक्षा के लिए Educational Loan ले सकते है

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के तरीके


11. Avail Finance: Credit Loan App

Avail Finance के Credit Atm के साथ आप कभी भी अपने Account से Cash के तौर पे पैसों को पा सकते है और किसी भी विक्रेता को QR Code Scan करके भुगतान कर सकते है.

Urgent Cash प्राप्ति के लिए आप Avail Finance Credit Loan App से ₹1000 से लेकर ₹40,000 तक का personal loan प्राप्त कर सकते है.

Avail Finance Key Features

● ₹1000 – ₹40,000 तक लोन प्राप्त कर सकते है
● 36% तक सालाना ब्याज दर
● लोन चुकौती अवधि 90 – 270 दिनों तक
● Monthly interest rate = 1.25% to 3%
● Processing fees = ₹0 to ₹1500
● न्यूनतम चुकौती अवधि = 3 months
● चुकौती की अधिकतम अवधि = 9 months
● Maximum Annual Percentage Rate (APR) = 42%
● Avail Finance यह पुरी तरह से 100% digital है आप बिल्कुल ही कम documentation के साथ यहाँ खाता खोल सकते है

Avail Finance personal Loan

Avail Finance मे आप CreditATM के द्वारा 90 से 270 दिनों के चुकौती अवधि पर 1.25% से 3% के हिसाब से ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

भारत में वेतनभोगी और self-employed व्यक्ति दोनों ही Avail Finance app का उपयोग करके मिनटों में एक त्वरित व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है.

Avail Finance के उपयोग

● 0% interest के साथ आप पैसों को अपने बैंक मे Withdraw कर सकते हो
● QR code को Scan करके किसी भी तरह के Payment को पुरा कर सकते हो
● महीने के अंत मे आप अपने बिलों का भुगतान कर सकते है

Avail Finance से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

● आप एक Indian citizen होने चाहिए
● आपकी उम्र 18-60 के बीच होनी चाहिए

Documents की जरूरत

● KYC documents
● Salary bank account details
● Bank account statements

Avail Finance Personal Loan का उदाहरण

लोन की राशि: ₹16,062/-
ब्याज दर: 2.25% महिना
अवधि: 9 महीने
EMI राशि: ₹2,146/-
Processing Fees (incl. GST): ₹900 (Processing fee @5.6%) + ₹162 (GST) = ₹1062/-
Disbursed Amount: ₹16,062 – ₹1,062 = ₹15,000/-
कुल ब्याज देय: ₹2,146 x 9 months = ₹19,314/-

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 23 तरीके


12. Home Credit Money Loan

Home Credit Money-Loan App यह MobiKwik App के साथ Associated है जो आपको छोटे ऋण, ऑनलाइन मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, EMI का भुगतान, बिल का भुगतान, मनी ट्रांसफर आदि सेवाएं प्रदान करता है.

Home Credit Money-Loan App यह भारत का Trusted Loan App है जिसके 29,000 से भी अधिक Partners Shop है, 1cr से ज्यादा के Customers है.

Home Credit Money Loan App Charecteristics

  • Home Credit Money Loan App से ₹1,500 – ₹10,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है
  • इसमे आपको ज्यादा से ज्यादा 3 महीने का Repayment Period दिया जाता है
  • Annual Percentage Rate (APR): 0%
  • Processing Fees: ₹299

लोन उदाहरण

  • सुनील ने Home Credit से ₹3299/- का लोन लिया
  • Annual Percentage Rate (APR)= 0 %
  • लोन चुकाने के लिए (Period of repayment)= 3 महीने
  • Processing Fees = ₹299
  • ब्याज = ₹0
  • सुनील को लोन प्राप्त हुआ (Total Disbursal Amount)= ₹3000/-
  • EMI Amount = ₹1000/-
  • आखिर मे सुनील को लोन चुकाने की राशि होगी (Total Payable Amount): ₹3,299/-

Personal Loan का उदाहरण

  • Home Credit से आप ₹10,000 – ₹2,40,000 Personal Loan प्राप्त कर सकते है.
  • लोन चुकौती करने की अवधि (Loan Tenure): 6 से 51 महीने
  • सालाना ब्याज दर (Annual Interest Rate): 24.0% – 56.5%
  • Processing fee: Varies from 0% – 5%

अगर राजेश Home Credit ₹10000/- का Personal Loan लेते है जिसपर उसे 24% सालाना ब्याज देना होता है. और लोन चुकौती अवधि भी 12 महीने की होती है. और Processing Fees 0% है तो राजेश को आखिर मे ₹2400/- Interest का भुगतान करके ₹12400 का लोन चुकाना होगा.

पैसे कामाने वाले Mobile App


13. Creditt – Instant loan online

Creditt Instant personal loans app से आप ₹ 5,000 से ₹ 30,000 तक का लोन ले सकते है. Creditt App मे आपको 20% तक ब्याज देना होता है.

Creditt Instant loan App से लिये गए लोन को भुगतान करने के लिए आपको 90 से 180 दिनों का समय दिया जाता है. इस App मे 3% Processing fees ₹350 तक देना होता है.

Creditt Personal Loan: (Example)

शुभम ने Creditt App से ₹10,000 का लोन 20% ब्याज के हिसाब से लिया. लोन को चुकता करने के लिए शुभम के पास 90 दिनों का समय था.

  • Total personal loan interest: ₹334 (₹10,000 x 20%/365 x 90 = ₹493)
  • Processing Fees: ₹350 (inclusive of GST)
  • Total Applicable Deduction: ₹350
  • In-hand Loan Amount: ₹10,000 (loan approved) – ₹350 (processing charge) = ₹9,650
  • (Loan Amount + interest)/(No. Of EMI) = (₹ 10,000 + ₹ 493 = ₹ 10,493 / 3 ): 3498 Monthly repayment
  • Total Loan Repayment: 13498/-

Creditt App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

• Aadhaar card
• Active PAN card

लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए रोज की कमाई ₹1000


14. MyMoney App से लोन कैसे ले

MyMoney App MSMEs के लिए एक स्मार्ट बैंकिंग ऐप है जो भारत में छोटे व्यवसायों के लिए त्वरित Business loans के साथ Zero-balance Current Acccounts प्रदान करता है. अब छोटे व्यवसाय के मालिक सिर्फ एक ऐप के साथ अपने बैंकिंग, Business Loans और Finances का मैनेज कर सकते हैं.

MyMoney App के Features

• इस App से आप zero balance current account manage कर सकते है
• आप Business Loan प्राप्त कर सकते हो
• business transactions के लिए आपको debit card दिया जाता है
• Money Collection धन संग्रह की प्रक्रिया को आसान करता है
• Money Sending की प्रक्रिया को तेज और आसान करता है
• व्यवसायों के लिए Accounting को सरल बनाता है

MyMoney App को क्यो चुने

• MyMoney मे आपको Zero balance current account सुविधा दी जाती है.
• यह App आपको Virtual Debit Card के साथ ही Digital Current Account को मैनेज करता है
• आप अपने सारे पेमेंट customers/vendors से Collect कर सकते हो और उन्हे ट्रांसफर भी कर सकते हो
• अपने Bank account मे पैसों को Withdraw कर सकते हो
• MyMoney App से आप अपने सभी transactions Track कर सकते हो
• Virtual Debit Card के साथ आप Unlimited Business Transactions कर सकते है
• आपको अपने चालू खाते में Minimum Balance बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है.

Personal Loan Features

• MyMoney App मे ₹2,000 से ₹2,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते है
• MyMoney मे सब प्रक्रिया Online होने से आपको किसी पेपर की जरूरत नही होती
• आपके द्वारा प्राप्त किये हुए लोन को 24-48 hours घंटो मे आपके Bank Account मे Transfer किया जाता है
• MyMoney App मे आपको Minimum APR (Annual Percentage Rate) is 18% और Maximum APR (Annual Percentage Rate) is 28% देना होता है
• Loans को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 1 साल का समय दिया जाता है
• Processing Fee: 2% – 4%
• जब आप सफलता पूर्वक लोन को चुका देते हो तो अगली बार आपको ज्यादा लोन मिलने की संभावना होती

MyMoney Personal Loan (Example)

अक्षय ने MyMoney App से 6 महीने के लिए ₹20,000 जिसपर उसे सालाना 24% का ब्याज (Interest) देना होता है मतलब की ₹ 1423. जिसकी Processing Fee है 2% (Loan Amount) मतलब ₹400.और @18% GST ₹ 72.

Processing Fee: ₹472 (2% of Loan Amount – ₹400 + 18% GST – ₹72)

अक्षय के हाथ अब होगे सिर्फ ₹19,528 (20,000 – 472)

EMI Amount: ₹ 3,571

Loan amount थी ₹ 20,000. अक्षय सब charges लगाके loan प्राप्त हुआ ₹ 19,528. आखिर मे अक्षय को लोन चुकाना होगा ₹ 21,423.

Business Loan Features

• Business Loan मे आपको ₹ 10,000 to ₹ 30 लाख तक लोन मिलता है
• 100% online loan application process
• लोन आपको 5-7 working days मे प्राप्त किया जाता है
• Business Loan APR (Annual Percentage Rate) कम से कम होता है 11.25% और ज्यादा से ज्यादा APR (Annual Percentage Rate) होता है 30%
• लोन को चुकाने के लिए 12 to 60 महीने का समय मिलता है
MyMoney Business Loan (Example)

• संजय ने ₹3,00,000 Loan लिया
• जिसकी चुकौती अवधि (Tenure) 12 महीने का था
•11.25% सालाना हिसाब से Interest Charged: ₹18,594 किया गया
• संजय को Processing Fee: ₹7080 (2% of Loan Amount – ₹6,000 + GST @18% – ₹1080) देनी पडी
• संजय को आखिर मे Amount Disbursed: ₹2,92,920 लोन प्राप्त हुआ
• संजय को EMI Amount: ₹ 26,549 भरना होगा

अगर आप MyMoney App से ₹ 3,00,000 का लोन लेते है जिसकी चुकौती अवधि है 12 months और 11.25% p.a. interest rate के साथ. जिसपर आपको loan पर EMI देना पडेगा ₹ 26,549 और ₹ 18,594 interest देना होगा. आखिर मे आपको जो लोन का भुगतान करना पडेगा वह राशि होगी ₹ 3,18,594.

Online Video देख कर पैसे कैसे कमाए


15. MyKredit App से लोन कैसे ले

MyKredit एक इंस्टेंट पर्सनल लोन App है जिसपर Rs 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है. यह पुरी तरह से डिजिटल App है. जब आपका Loan मंजूर हो जाता है तो लोन जल्द ही आपके bank account मे transferred किया जाता है.

MyKredit Loan App Charecteristics

  • Loan Amount: from ₹ 2,000 to 50,000
  • लोन अवधि: 91+ days
  • लोन चुकौती अवधि: 180 दिन
  • सालाना ब्याज दर: 35.04%

MyKredit Loan App (Example)

  • शेखर ने MyKredit App से 6 महीनों (180 दिन) के लिए ₹50,000 लोन लिया
  • जिसका ब्याज था 35.04% सालाना
  • आपको सब मिलके Interest देना होगा: ₹8,640 (₹50,00035.04%/365180 = ₹8,640)
  • आखिर मे आपकी हर महीने की EMI होगी: ₹9,773
  • अंत मे शेखर को जो लोन चुकाना होगा उसकी कीमत होगी = ₹50,000 + ₹8,640 = ₹58,640

अगर MyKredit App उपयोग कर्ता bill के payment को चुकाने के लिए देरी करता है तो उसे penalty के तौर पे fees देनी पड़ती.

MyKredit का इस्तेमाल क्यों करे

  • MyKredit Loan App से आप कभीभी और कहीसे भी लोन को प्राप्त कर सकते है
  • सभी भारतीय इस App कई मदद से लोन को प्राप्त कर सकते है
  • कम या बिना किसी Credit Score के आप लोन प्राप्त कर सकते हो
  • स्वीकृत लोन को आप अपने Bank Transfer कर सकते हो
  • 247365 दिनों मे आप कभी भी Loan को पा सकते है

MyKredit Loan App से लागनेवाले Documents

  • Identity Proof
  • Address proof
  • Your PAN card details
  • A Selfie

MyKredit से लोन कैसे ले

  • Google Play Store से MyKredit app को Install करे
  • अपने मोबाइल no. से MyKredit app मे Register करे
  • अपने सही Documents तथा जानकारी को सही से दर्ज करे
  • agreement पर E-sign करे.
  • Loan approval होने के बाद वह सीधा आपके Bank खाते मे आ जाते है

ऋण के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
• भारत में रहने वाले सभी भारतीय नागरिक
• एंड्रॉइड फोन और काम करने वाले इंटरनेट कनेक्शन के साथ कोई भी
• 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति
• वैध बैंक खाता और पैन कार्ड

Telegram Se Paise Kaise Kamaye


मोबाइल लोन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Identity Proof

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Driving Licence
  • Passport
  • बैंक एकाउंट
  • Salary Proof
  • Salary Slip (पिछले 3 महीने की)
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

  • आपको भारत का नागरिक होने की अवश्यकता है
  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए
  • आपका Bank Account होना जरूरी है
  • लोन लेने वाले के पास जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए

मोबाइल से लोन लेने के फायदे

  • आपके वित्तीय समस्या को कम करने के लिए मदद करता है
  • मोबाइल के जरिये आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है
  • मोबाइल से आप आसानी से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है
  • लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के पेपर की अवश्यकता नही होती. यह पूरी तरह से डिजिटल होता है

लोन लेने से पहले इन Points को जान ले

अपने मोबाइल से लोन लेते समय इन Points पर विचार करे:

ऋणदाता (lender) पर शोध करे: लोन के लिए आवेदन करने से पहले, जिनसे आप लोन प्राप्त करना चाहते हो क्या वे भरोसेमंद है, उनका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, यह सुनिश्चित कर ले. उनके Online Rating और Reviews देखे. जिनसे आप लोन लेने वाले हो उन्हे लाइसेंस प्राप्त है या नही इसकी जांच कर ले.


(FAQ) मोबाईल से लोन कैसे ले

क्या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित होता है?

आप जिस Mobile App के जरिये लोन ले रहे है और वह RBI द्वारा रजिस्टर्ड हो तो मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित होता है

कौन से ऐप से तुरंत लोन मिलता है?

i. Paysense
ii. Bajaj Finserve
iii. DHANI
iv. MoneyTap
v. KreditBee

क्या मोबाईल से लोन लेना संभव है?

हां, आज के समय मे ऐसे कई Mobile Application मौजूद जिसके जरिये Mobile से लोन लेना संभव है.


निष्कर्ष: मोबाईल से लोन लेने के तरीके

आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके इन निम्नलिखित कुछ तरीकों से लोन ले सकते हैं:

ऑनलाइन ऋणदाता: कई ऐसे ऑनलाइन ऋणदाता (lenders), मोबाइल App या मोबाइल Website है जिनसे आप सीधे अपने मोबाईल से लोन ले सकते है. लोन प्राप्त करने के लिए आप आमतौर पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करके लोन प्राप्त कर सकते है.

Bank Apps: कुछ बैंक के खुद के Mobile Apps होते है जिनकी मदद से आप सीधे अपने Mobile phone से लोन के लिए आवेदन कर सकते है. किस तरह से Bank App से आप लोन प्राप्त करना है इसकी प्रोसेस को आप Bank के branch से पूछ सकते है.

Peer-to-peer Lending Platforms: कई ऐसे पीयर-टू-पीयर लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म मौजूद है जो आपको Traditional Banks के बजाय किसी अन्य व्यक्तियों या संगठनों से पैसा उधार लेते है. आप आमतौर पर उनके मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है.

किसी भी तरह का लोन लेने से पहले आप अपनी Financial Situation पर सावधानीपूर्वक विचार करना महत्वपूर्ण है और सुनिश्चित करें कि आप अपने लोन मासिक ब्याज भुगतान कर सकते है. सबसे अच्छा सौदा खोजने के लिए कई उधारदाताओं से ऋण ऑफ़र की तुलना करना और ऋण प्रस्तावों की तुलना करना चाहिए.

इस लेख मे आपको Mobile Se Loan Kaise Le, How to Take Loan From Mobile इस बारे मे विस्तार से बात की गई है. अगर आपको किसी भी तरह के सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट मे पूछ सकते.

हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे.

धन्यवाद!