पहले की तुलना मे आज के समय मे इंटरनेट के उपयोगकर्ता मे बढ़ोत्रि हो रही है और इसका एक कारण है इंटरनेट का सस्ता होना. बहुत से लोग अपना वक़्त मोबाइल और सोशल मीडिया पर बिता रहे है. और इनमे से कुछ ही लोग है जो मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसे कमान चाहते है.
दोस्तो अगर आप भी उन लोगो मे से है जो इंटरनेट के इस्तेमाल से Social Media से पैसे कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है.
नमस्कार दोस्तों, टेलीग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स अपने संपर्कों के साथ फ़ाइलें और मीडिया, चित्र, वीडियो और ध्वनि संदेश आदि साझा करने करते हैं।
यह भी पढ़े: इंटरनेट के जरिये मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
Click Here
Telegram Se Paise Kaise Kamaye
बहुत से लोग इंटरनेट पर पैसा कमाना चाहते हैं और बहुत से ऐसे भी लोग है जो आज के समय मे घर बैठे Online पैसा कमा रहे है. इसी के साथ आज के इस लेख मे हम आपको Telegram से पैसे कमाने के तरीके ( Ways To Make Money From Telegram In Hindi) बताने जा रहे है.
मैं आपको यह भी बताऊंगा कि एक नौसिखिया भी किस तरह इंटरनेट पर पैसा कमा सकते हैं।
1. Ads की Selling करके पैसे कमाए
यदि आपके Telegram Channel पर कुछ अच्छे मात्रा मे Member है तो आप Ads की Selling करके पैसे कमा सकते है. इसमे आप अन्य Telegram Channel को आप प्रोमोट कर सकते हो, Brands के प्रोडक्ट को भी Promot करके पैसे कमाते हो.
जब भी किसी ब्रांड्स के Product को या अन्य के Telegram Channel को प्रोमोट करे तो आपको पहले ही यह Agreement तय ले की दिखने जाने वाले ads आपके Channel के द्वारा कितने समय तक दिखाया जायेगा और साथ ही कितनी Charges लगेंगे यह बात आप अपने ग्राहक से कर ले.
प्रोमोशन करने के लिए ग्राहक कैसे लाये?
Telegram पर Ads के जरिये प्रोमोशन करने के लिए ग्राहक लाना इतनी भी बड़ी बात नही है यह आपको FaceBook Group, Marketers, अन्य Social Media Apps, Brands से Contact करके आप पा सकते है.
यह भी पढ़े: PUBG Game से पैसे कमाने तरीके
2. Telegram Bots से पैसे कमाए
जिस तरह से आपने ‘रोबोट’ नाम सुना है जो मशीन इंसान के काम हल्का करती है ठीक उसी तरह से Apps मे कुछ कोडिंग के माध्यम से ‘Bots’ बनाये जाते है जो लोगो के Manual काम को Automate करता है.
आप Telegram पर Bots के माध्यम से अपनी Service बेच सकते हो. अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते हो. Telegram Bot बनाने के लिए आप Youtube पर Video देख सकते हो.
Telegram Bots का Example देखे तो iPapKorn Beta (https://t.me/iPapkornBetaBot) इस Bots की मदद से कोई भी English-Hindi Movies Download कर सकते है.
3. Donations के द्वारा आप पैसे कमा सकते है
Telegram से पैसे कमाने के कई तरीके है इनमे से एक और है ‘Donation’. यह तरीका अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Blogs, Wechat पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
इस मॉडल मे Content Creators अपने Subscriber को टिप प्रदान करने का Payment Option रखते है जिसके जरिये जिन लोगो को आपका आपका काम और आपके द्वारा प्रदान की जानेवाली Information पसंद आती है तो वे आपको Tips (Donation) देते है.
अपने बहुत बार YouTube के Gaming Live Stream देखा होगा उन्हे वहा पे लोगो के जरिये Donation दिये जाते है. एक बात हमेशा ध्यान रखे की अपने Members को कभी भी ‘Donation’ देने के लिए मजबूर नही करना चाहिए अगर उन्हे आपका Content, आपकी मेहनत पसंद आती है तो वह अपने तरफ से ही आपको ‘Donation’ देकर Support करेंगे.
यह भी पढ़े: घर बैठे अपना Online Business बनाये
4. Products और Services की Selling करके पैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीको मे आसान तरीको मे से एक है अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस अपने Telegram Channel के जरिये बेचना. अगर आपके पास कोई उत्पाद है जैसे की आपकी कोई दुकान है जिसके उत्पाद को आप अपने Telegram के जरिये बेच सकते है. उदाहरण के तौर पे ‘Shoes’ ही लो.
अब Service के बारे जाने तो आप अपने Freelancer Services भी बेचने के लिए टेलीग्राम का उपयोग कर सकते हो. जैसे आप अगर Video या Photo editing मे अच्छे हो तो आप अपने Channel के लोगो को यह सर्विस Offer करके पैसे कमा सकते हो.
आप अपने Telegram पर Educational Content बनाकर उसके माध्यम से Notes, Books, बेच सकते हो.
अपनी Consultancy Services भी आप Telegram के मध्यम से शुरू कर सकते हो.
5. Blog या YouTube Channel पर Traffic Drive करके पैसे कमाए
Free मे Website बनाकर पैसे कमाने के तरीके हमने बताये है उसमे आप Telegram के जरिये किस तरह पैसे कमाएंगे इस बारे मे जानेंगे.
जैसा की आपकी साइट नई और उसमे Organic Traffic भी बहुत कम है तो इसमे बहुत ही कम चांसेस है की आप पैसे कमा पाएंगे.
यदि आपके साइट Affiliate Marketing से संबंधित है या फिर आप अपने Website के जरिये कोई प्रोडक्ट सेल करते हो और आपके Telegram पर ज्यादा प्रमाण मे Members है तो उनको आपके Site पर Reffer करके Traffic Drive कर सकते हो और साइट या आपके YouTube Channel पर Ads चलेंगे उसके जरिये आप पैसे कमा पाओगे.
यह भी पढ़े: पैसे कमाने का आसान तरीका (कमाई 30k+ Per Month)
6. Telegram Channel Sell करके पैसे कमाए
अपना Telegram Channel बेचना यह बहुत ही बड़ा निर्णय हो सकता है और Telegram Channel बनाने मे, उसके मेंबर्स को बढ़ाने मे आपने कितनी ही मेहनत की होगी इसलिए अपना Telegram Channel बेचना बहुत कठिन निर्णय आपके लिए हो सकता है.
जब आपका Telegram Channel बहुत बड़ा हो जाता है जिसमे कई हजारो की संख्या मे Members जुड़ जाते है तब आप अपने Channel को बेच सकते.
मेरी राय मे जब तक आपको पैसों की बहुत बड़ी जरूरत ना आन पड़े तब तक आप यह फैसला सोच समझ कर ही लीजिये. क्योंकि जब तक आपका Channel रहता है तब आप अपने Channel को Monetise करने के कई तरीके को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो जो की भविष्य में आपको कई गुना ज्यादा पैसे बनाके देने की काबिलीयत रखता है.
7. Paid Posts करके पैसे कमाए
Paid Post मे आप दूसरे लोगों के Content को अपने Telegram के जरिये एक Ads के रूप मे दिखाते हो और इस काम के लिए आप अपनी Fees Charged करके पैसे कमाते हो.
Paid Post के Offer ज्यादा तर Educatinal Feild से संबंधित या Fashion Category के द्वारा ज्यादा मिलता है. आपको यह सुनिश्चित करना है की जो भी आप Paid Promotion ले रहे हो वह आपके ही Niche से Releted हो अन्यथा आपके आपके मेंबर्स का आप पर से विश्वास कम हो सकता है.
यह भी पढ़े: Best Business Ideas For Women In Hindi
8. Link Shortning से पैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका लिंक शॉर्टिंग है क्योंकि यह बिल्कुल मुफ्त है और बहुत ही कम समय में आप पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप अपने Telegram Channel पे कुछ इस तरह का Content Share करते जिसमे Link मौजूद तो आप उस लिंक को Short करके Share करे.
जैसे की आप Movies Downloading Link को Share करते है तो आप उस लिंक शॉर्ट करके साझा करे. जब कोई Visitors उस लिंक को Open करेगा उन्हे सबसे पहले Ads देखने को मिलेगा और इन्ही Ads से Publisher या Website Owner पैसे कमाएंगे. Link Shortning मे आप
Shrinkme.io
Adf.Ly Network
Smoner.com
ShrinkEarn.com
या अन्य Link Shortner का उपयोग कर सकते है.
इन्ही लिंक शोर्टनर का उपयोग करने आप उन link को अन्य सोशल मीडिया पर शेअर करके पैसे कमा सकते हो. आप प्रत्येक हजार क्लिक के लिए ₹300-₹400 रुपए कमा सकते है.
9. Refer & Earn करके पैसे कमाए
अभी के समय Refer & Earn करके पैसे कमाना Online पैसे कमाने के तरीके मे सबसे प्रचलित तरीका है. बहुत से लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा रहे है विशेषत: महिलाएं.
इसमे आपको किसी भी प्रोडक्ट को चुनना है और उसमे अपना Profit Margin लगाके लोगो को बेचना है. जितना आपने अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाया होगा उतनी आपकी कमाई होगी.
उदा. मानलो आपने बेचने के लिए एक Water Bottle ली जिसकी बिक्री कीमत ₹150 है और आपने उसमे अपना Profit Margin लगाया ₹30 तो उस Bottle की कीमत ₹180 होगी मतलब जब भी ग्राहक उस Bottle को खरीदेगा तब उसे ₹180 Pay करने होगे. इसमे आप ₹30 की कमाई करोगे.
जितने अधिक लोगो को आप Refer करोगे उतने ही ज्यादा प्रमाण मे आप कमाई करोगे और अगर Refer करने के लिए यदि आपके Telegram Channel पर ज्यादा से ज्यादा Members है तो आप उतनी अधिक कमाई करोगे.
Refer और Earn के लिए सबसे प्रसिद्ध प्लेटफोर्म Meesho है अन्य मे Upstox Apps, Coinswitch Kuber App आदि है.
यह भी पढ़े: Meesho App से पैसे कमाए
10. एक Subscription Fee आप Charge कर सकते हैं
टेलीग्राम पर Subscription Fee आप Charge करके पैसे कमा सकते हो. जैसे यदि आपका Telegram Channel बहुत ही बड़ा जिसमे आप High Value Content Offer जो इंटरनेट पर कही भी मौजूद नही है ऐसे मे आप अपने Users से Subscription के जरिये भी पैसे कमा सकते हो.
जैसे की आप यदि Educational फिल्ड से संबधित टेलीग्राम चैनल बनाते है तो वहाँ पे आप अपने Premium Content के लिए Subcription Add करके पैसे कमा सकते है.
11. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
Affiliate Marketing मे आप किसी अन्य के उत्पाद को बेचने मे सहायता करते हो और आपको उसका Commision मिलता है. Affiliate Marketing प्रोग्राम बड़े-बड़े बिजनेस के द्वारा किये जाते है. जैसे Amazon, Flipkart. इसमे आपको अपना Affiliate Marketing Account बनाना होता है, इसे बनाने बाद आप उस प्रोडक्ट को चुने जिसे आप बेचना चाहते हो.
आपने अपना Product चुन लिया जिसे आप बेचना चाहते हो उस Product के लिए आपको एक Link प्राप्त होती है. जब आप उस Link को अपने ग्राहक को भेजते हो तो ग्राहक जब भी आपके लिंक पर क्लिक करके Product को खरीदेगा तब आपको Commision मिलेगी और आपके Link को ज्यादा से ज्यादा Promote करने के और Affiliate Marketing करने के लिए टेलीग्राम एक अच्छा तरीका है।
Telegram पर कई ऐसे भी चैनल है जो Loots और Deals के लिए उपडेड देते रहते है. वह भी Affiliate Marketing के द्वारा Product को Sell करके कमाई करते हैं.
यह भी पढ़े: Best Business Ideas For Student Earn 15,000+ per month
12. Sponsorship से करके पैसे कमाए
जब भी कोई चीज मार्केट मे नई आती है और लोगो को उसके बारे मे ज्यादा जानकारी नही होती ऐसे मे वह ब्रैंड बड़े लोगों से जैसे Celebrety से करवाते है पर अबके जमाने मे वही Promotion एवं Sponsorship अब Instagram, TiKTok, Youtube Influencer से करवाते है.
जिस व्यक्ति की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहचान होती है वह Brands के Sponsorship के काबिल होते है.
यदि आपके Channel पर ऐसे कई तादात मे Members है तो उन्हे Brands के Product क्या Promotion करके पैसे कमाते है.
FAQ’s: How To Earn Money From Telegram In Hindi
1. Telegram से पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीके क्या है?
i) Refer And Earn
ii) Affiliate Marketing
iii) Link Shortning
iv) Selling Products
v) Paid Posting
2. टेलीग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?
सोशल मिडिया से Online पैसे कमाना यह एक बिजनेस की तरह है इसलिए इसमे कोई लिमिट नही की आप कितना पैसे कमा पाओगे. लेकिन आप जितनी अधिक मेहनत से काम करोगे उठने अधिक आपकी कमाई होगी.
3. Telegram से पैसे कमाने के लिए कितना दिन तक रुकना पड़ता है?
कुछ चीजों को पाने के लिए थोड़ा धीरज (Patience) रखना जरूरी है. इसलिए आपको लगभग 4-5 महीने बाद थोड़े बहुत Result दिखना शुरू हो जाते.
Conclusion: Best Ways To Make Money From Telegram
टेलीग्राम दोस्तों को संदेश, फोटो और वीडियो भेजने में मदद करनेवाला App है साथ ही Telegram के जरिये आप पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपके पास टेलीग्राम अकाउंट होना चाहिए और फिर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
अब इसका मतलब ऐसा मत निकालना की आज ही Telegram Channel बनाके कल से Earning शुरू कर सकते हो. इसके लिए आपको थोड़ा Patience रखना होगा.
आशा करते है आज का हमारा यह लेख Telegram के जरिये पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा. इस लेख आपको इंटरनेट पर पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीके के बारे में बताया गया है। इंटरनेट एक हमेशा बदलने वाली जगह है और इसके साथ इंटरनेट पर पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीके भी बदल सकते हैं। इसलिए मैं इस लेख को इंटरनेट पर पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों से अपडेट रखने जा रहा हूं।
अगर इस लेख (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) से आपको आज नया सीखने को मिला होगा तो कृपिया इसे अपने अन्य सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे.
Disclaimer
हमने ऑनलाइन कमाई का नजर में रखते हुए आप को कई पैसे कमाने के तरीके बताये हुए है जो की समय समय पर बदलते रहते है और हो सकता है मई उसे अपने आर्टिकल में अपडेट ना कर पाऊ, इसलिए आप किसी व्यक्तिगत फाइनेंसियल या बिज़नेस एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है जिसमे हमारा कोई स्थान नही होगा